बॉलीवुड

Birthday Special: 19 की उम्र में बनीं एडल्ट स्टार, लड़की संग किया Liplock, कनाडा में जन्मीं आज हैं बॉलीवुड की सुपरस्टार

Sunny Leone Birthday: बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस 19 साल की उम्र में ही एडल्ट स्टार बन गई थी, लेकिन आज कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी है। इस एक्ट्रेस का नाम है सनी लियोनी।

मुंबईMay 13, 2024 / 07:04 am

Gausiya Bano

सनी लियोनी का आज है बर्थडे

Sunny Leone Birthday: एक्ट्रेस सनी लियोनी आज अपना 43वां बर्थडे मना रही हैं। सनी लियोनी टीवी से लेकर फिल्मों तक काम कर चुकी हैं। कनाडा में जन्मीं सनी लियोनी का असली नाम करेनजीत कौर वोहरा है। वह 19 साल की उम्र में ही एडल्ट इंडस्ट्री (Adult Industry) का हिस्सा बन गई थीं। आइए सनी लियोनी के जन्मदिन पर उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं।

सनी लियोनी ने पैसों के लिए किए ये काम

सनी लियोनी 18 साल की उम्र से ही बिजनेस करने लगी थी । उन्होंने पैसे कमाने के लिए बहुत सारे काम किए। वह 19 साल की उम्र से एडल्ट इंडस्ट्री का हिस्सा बन गई थीं और कई सालों तक एडल्ट स्टार के तौर पर काम किया। इसके बाद 2013 में सनी लियोनी ने यह इंडस्ट्री छोड़ दी।

यह भी पढ़ें

‘इंटीमेट सीन से शरीर पर पड़ गए थे लाल निशान’, Heeramandi फेम एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा

बिग बॉस के बाद शुरू हुई फिल्मी जर्नी

सनी लियोनी सलमान खान के शो बिग बॉस 5 (Sunny Leone in Bigg Boss) का हिस्सा बनीं। इसके बाद उन्होंने 2012 में ‘जिस्म 2’ (Jism 2) से बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि, यहां तक पहुंचा सनी लियोनी के लिए आसान नहीं था। एडल्ट मूवी स्टार होने की वजह से सनी को कई ब्रैंड एंडोर्समेंट और फिल्मों से निकाल दिया जाता था। यहां तक कि उन्हें मारने की धमकियां भी मिलीं। उनके बारे में कई नेगेटिव आर्टिकल भी छपे, लेकिन सनी लियोनी ने हार नहीं मानी। वह ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘कुछ कुछ लोचा है’, ‘मस्तीजादे’, ‘वन नाइट स्ट्रैंड’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इन दिनों सनी लियोनी रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला X5’ को तनुज विरवानी के साथ होस्ट भी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें

Malaika Arora ने सीक्रेट का किया खुलासा, सोशल मीडिया पर फोटो की शेयर

फिल्म में लड़की संग किया लिपलॉक

सनी लियोनी ने फिल्मों में बोल्ड सीन भी किए हैं। ऐसे में उन्हें कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था। फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ (Ragini MMS 2) में सनी लियोनी ने अपनी को-स्टार संध्या मृदुल के साथ लिपलॉक (Sunny Leone-Sandhya Mridul LipLock) किया था। इस किस सीन की वजह से सनी लियोनी को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Birthday Special: 19 की उम्र में बनीं एडल्ट स्टार, लड़की संग किया Liplock, कनाडा में जन्मीं आज हैं बॉलीवुड की सुपरस्टार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.