सनी लियोनी ने पैसों के लिए किए ये काम
सनी लियोनी 18 साल की उम्र से ही बिजनेस करने लगी थी । उन्होंने पैसे कमाने के लिए बहुत सारे काम किए। वह 19 साल की उम्र से एडल्ट इंडस्ट्री का हिस्सा बन गई थीं और कई सालों तक एडल्ट स्टार के तौर पर काम किया। इसके बाद 2013 में सनी लियोनी ने यह इंडस्ट्री छोड़ दी। यह भी पढ़ें
‘इंटीमेट सीन से शरीर पर पड़ गए थे लाल निशान’, Heeramandi फेम एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा
बिग बॉस के बाद शुरू हुई फिल्मी जर्नी
सनी लियोनी सलमान खान के शो बिग बॉस 5 (Sunny Leone in Bigg Boss) का हिस्सा बनीं। इसके बाद उन्होंने 2012 में ‘जिस्म 2’ (Jism 2) से बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि, यहां तक पहुंचा सनी लियोनी के लिए आसान नहीं था। एडल्ट मूवी स्टार होने की वजह से सनी को कई ब्रैंड एंडोर्समेंट और फिल्मों से निकाल दिया जाता था। यहां तक कि उन्हें मारने की धमकियां भी मिलीं। उनके बारे में कई नेगेटिव आर्टिकल भी छपे, लेकिन सनी लियोनी ने हार नहीं मानी। वह ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘कुछ कुछ लोचा है’, ‘मस्तीजादे’, ‘वन नाइट स्ट्रैंड’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इन दिनों सनी लियोनी रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला X5’ को तनुज विरवानी के साथ होस्ट भी कर रही हैं। यह भी पढ़ें