बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर और अपने स्टंट सीन को खुद करने वाले अक्षय कुमार फिल्म में एक स्टंट सीन को करते हुए घायल हुए थे। ये दुर्घटना तब घटी थी जब वे फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ की शूटिंग में व्यस्त थे। दरअसल वे आग के गोले के बीच से कूद कर निकलने का सीन फिल्मा रहे थे तभी अक्षय घायल हो गए थे। वे थोड़ी जल भी गए थे, लेकिन उन्होंने शूटिंग रोकी नहीं बल्कि पूरी करके ही माने।
अपनी अलग अदाओं और अभिनय से लोगों के दिलों में राज करने वाले बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म की शूटिंग कर रगे थे तभी एक एक्शन सीन को फिल्माते हुए वे घोड़े से गिर पड़े थे, इस दुर्घटना में उनके कंधे पर चोट आई थी। हादसा इतना बड़ा था कि उनके कंधे की सर्जरी तक करानी पड़ी।
फिल्मों में रीयल अहसास कराने के लिए एक्टर अक्ट्रेस को कभी-कभी जान की बाजी भी लगानी पड़ती है ऐसा ही हुआ कंगना रनौतके सथ फ़िल्म ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग के समय, वे तलवारबाजी के एक सीन को फिल्माते समय बुरी तरह घायल हो गईं थीं। इस दुर्घटना में उन्हें 15 टांके लगाने पड़े थे, इसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ा था।
बॉलीवुड में एक्शन हीरो के नाम से मशहूर ऋतिक रोशन फिल्म ‘कृष’ की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। फिल्म ‘कृष’ की शूटिंग के दौरान ऋतिक का पैर फिसला और वे 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरे थे। इतना ही नहीं वे फिल्म ‘बैंग बैंग’ करते समय भी दुर्घटना का शिकार हो गए थे। जिससे उनके सिर पर चोट आई और ब्लड क्लॉट हो गया, इस घटना के बाद सर्जरी तक की नौबत आ गई थी।
उरी फिल्म से ज़बरदस्त सुर्खियां बटोरने वाले बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल भी फिल्म की शूटिंग करते समय घायल हो चुके हैं। दरअसल भानु प्रताप सिंह की एक हॉरर फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल गुजरात में थे, वहां ‘भूत’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी इस दौरान एक दरवाजा आकर उनके ऊपर गिरा। इस दुर्घटना में विक्की कौशल को 13 टांके लगवाने पड़े थे, जबड़े में गंभीर चोट आई थी।
इस लिस्ट में रणदीप हुड्डा का नाम भी आता है। दरअसल रणदीप कुआलालंपुर में ‘दो लफ्जों की कहानी’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे, इस दौरान वे एक हादसे का शिकार हो गए, चोट इतनी ज़बरदस्त थी कि उनके बाएं पैर की चार उंगलियां टूट गईं थीं। हुड्डा ने टूटी हुई उंगलियों के एक्स-रे को ट्विटर पर शेयर कर अपने चाहने वालों को जानकारी दी थी।