बॉलीवुड

27 साल की हुईं टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ, बॉडी के हर हिस्से में करवाया है एक से बढ़कर एक टैटू

टाइगर श्रॉफ की बहन बहन कृष्णा श्रॉफ मना रही है 27वां जन्मदिन
कृष्णा श्रॉफ को है बॉडी में टैटू बनवाने का काफी शौक

Jan 21, 2020 / 01:51 pm

Shweta Dhobhal

कृष्णा श्रॉफ को है टैटू बनवाने का शौक

नई दिल्ली। एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहती हैं। आज श्रॉफ खानदान की बेटी कृष्णा श्रॉफ 21 जनवरी को अपना 27वां जन्मदिन मना रही है। कृष्णा अक्सर अपने बोल्ड अंदाज की वजह से भी सोशल मीडिया ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। लेकिन कृष्णा अक्सर कूल ही दिखाई दी है।

ये भी पढ़ें: जब सुशांत सिंह राजपूत को ‘ऐश्वर्या राय’ को गोद में उठाने का मिला था मौका, भूल गए थे गाने की बीट

 

जैसे लोगों को कई चीज़ों का शौक होता है ऐसे ही कृष्णा (krishna shroff) को बॉडी में टैटू बनाने का काफी शौक है। उनकी हर बॉडी के हिस्से में एक टैटू है। कृष्णा ने अपनी कलाई पर जहां सितारों का टैटू बनवाया है, वहीं अपने हाथ पर गॉडमदर का टैटू बनवाया है। कृष्णा के ये टैटू उनकी इंस्टाग्राम की तस्वीरों में बखूबी दिखे जा सकते हैं। वो अक्सर हर टैटू के बाद अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।

कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) को ना केवल टैटू बल्कि फीटनेस का भी काफी शौक है। उन्हें अक्सर भाई टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ भी जिम में स्पॉट किया गया है। वो वर्कआउट करते हुए भी अपने इंस्टाग्राम को अपडेट करती रहती हैं। कृष्णा श्रॉफ अपने बोल्ड एंड हॉट अंदाज के लिए भी जानी जाती है। वो बेशक फिल्मों से दूर रहती हों लेकिन हमेशा वो खबरों में बनी रहती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 27 साल की हुईं टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ, बॉडी के हर हिस्से में करवाया है एक से बढ़कर एक टैटू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.