जानकारी के अनुसार गुरूवार की दोपहर 1 बजे रैपर बादशाह क्राइम ब्रांच ( Badshah will reach Crime Branch office by 1 pm ) ऑफिस पहुंचकर अपना बयान दर्ज करवाएंगे। बताया जा रहा है कि फेक फॉलोअर्स के मामले में बादशाह पहले सेलिब्रिटी हैं जिन्हें बयान ( Badshah is the first celebrity who has been called to record his statement ) दर्ज करवाने के लिए बुलाया गया है। खबरों की माने तो जल्द ही क्राइम ब्रांच नकली फॉलोअर्स के चलते एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) और प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) को भी समन भेज सकती है। यही नहीं जितनी भी पीआर एंजेसी हैं जो सेलेब्स को फेक फॉलोअर्स ( PR Agencies Provide fake followers ) दिलाते हैं उनसे भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पीआर कंपनी ही बॉलीवुड सेलेब्स को फेक फॉलोअर्स दिलाती हैं। जिनका इस्तेमाल ट्रोलिंग ( Using for trolling ) जैसे कार्यों के लिए किया जाता है। पिछले दो महीने से इस मामले की जांच कर रही है पुलिस।
फर्जी फॉलोअर्स मामले में 2019 की एक रिपोर्ट ( Fake Follwers Report ) के आधार पर SIT टीम सेलेब्स के फॉलोअर्स की डेटा स्क्रूटनी ( Celebs Account Data ) में जुटी हुई है। दरअसल, रिपोर्ट में बताया गया है कि इंटरनेशनल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka chopra chraged for one post ) एक पोस्ट के लिए 2,70000 US dollars चार्ज करती हैं और उनके 44 करोड़ फॉलोअर्स ( 44 Millions followers ) हैं। वहीं क्रिकेटर विराट कोहली ( Virat Kholi ) एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए 2,96000 US dollies चार्ज करते हैं। फॉलोअर्स हैं, जबकि दीपिका पादुकोण 39 करोड़ ( Deepika Padukone 39 millions followers ) फॉलोअर्स हैं।