बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने ट्वीट करते हुए मोदी की तारिफ की है। अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने ट्वीट में लिखा- पीएम मोदी जी आपको और शक्ति मिले. आपने जिस तरह विपक्ष को ध्वस्त किया उसे खूब पसंद किया। यह सर्जिकल स्ट्राइक से कम नहीं था।
इस ट्वीट के बाद अशोक ने एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि 19 जनवरी 1990 में कश्मीरियत तब नष्ट हो गई जब कश्मीरी हिन्दुओं को अपनी मातृभूमि छोड़नी पड़ी थी। धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी जो आपने आज संसद में विपक्ष को ये याद दिलाया। हमारे लिए कश्मीरियत एक बहुत बड़ा स्वांग था।
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संसद में राम मंदिर, सीएए, जम्मू-कश्मीर, तीन तलाक, पाकिस्तान, नेहरू समेत कई मुद्दों का जिक्र किया। PM ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि संविधान बचाने की बात कांग्रेस को दिन में 100 बार बोलनी चाहिए, ये तो उनका मंत्र होना चाहिए। इसलिए जितनी बार आप संविधान बोलोगे, कुछ चीजें आपको अपनी गलतियों का एहसास करा देंगी।