माधुरी दीक्षित आज मना रहीं अपना 57वां बर्थडे (Madhuri Dixit Birthday)
माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1967 को मुंबई के एक मराठी परिवार में हुआ था। एक्ट्रेस का करियर जितना शानदार रहा उतनी फिल्मी उनकी पर्सनल लाइफ रही। सिंगर सुरेश वाडकर ने माधुरी दीक्षित की फोटो देखकर शादी से इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि लड़की काफी पतली दुबली है जिस वजह से वह उनसे शादी नहीं कर सकते। सुरेश माधुरी से 11 साल बड़े भी थे। वहीं, माधुरी दीक्षित के करियर की बात करें तो वह 90 के दशक की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनके साथ काम करने के लिए हर एक्टर तरसता था। उनकी एक्टिंग, उनका डांस का हर कोई दीवाना था। यह भी पढ़ें