Mamta Kulkarni के टॉपलेस फोटोशूट ने मचा दिया था तहलका, महज 20 रुपए की मैगजीन बिकी थी 100 रुपए में
तेलुगु फिल्म से किया था करियर शुरू
90 के दशक में रामी रेड्डी की एंट्री से सभी में खौफ देखने को मिला। जहां उनकी शक्ल देखकर ही लोगों के पसीने छूट जाया करते थे। तो फिल्मों में वह अन्ना बनकर जमकर फाइट सीन्स और मार-काट के सीन्स खुलकर किया करते थे। उनके करियर की बात करें तो उन्होंने तेलुगु फिल्मों से अपनी एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। वहीं जब उनकी एक्टिंग देख बॉलीवुड से उनके पास ऑफर गया था। तो उन्होंने तुरंत हामी भी भर दी। हिंदी फिल्मों में उन्होंने कई स्टार्स संग काम किया। उन्होंने हर फिल्म में अलग-अलग विलेन का रोल निभाया। रामी ने लगभग 250 फिल्मों में काम किया है।
‘अन्ना’ के किरदार से मचाई हलचल
फिल्म ‘प्रतिबंध’ ( Pratibandh ) जो कि साल 1990 में आई थी। इस फिल्म में भी रामी विलेन के किरदार में दिखाई दिए। उन्होंने इस फिल्म में अन्ना नाम के विलेन का किरदार निभाया था। अन्ना के किरदार में रामी ने खुद पूरी तरह से ढाल लिया था। अन्ना के किरदार को देखने के बाद असल जिंदगी में भी लोग उनसे डरने लगे। बताया जाता है कि स्क्रीन पर जैसे ही रामी की एंट्री होती थी। सिनेमाघरों में बैठे लोगों के पसीने छूट जाया करते थे। उनके किरदार की दहशत बढ़ती ही जा रही थी। हर फिल्म में रामी को काफी डरवाना और क्रूर दिखाया जाता था। जिसे देख दर्शक भी घबरा जाते थे।
लीवर किडनी की बीमारी से हुआ देहांत
बड़े परदे पर अपनी अदाकारी से लोगों के पसीने छुड़ाने वाले रामी की जिंदगी में तब खलबली मच गई। जब वह एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो गए। दरअसल, अभिनेता के लीवर में दिक्कत होनी शुरू हो गई थी। जिसकी वजह से वह बीमार रहने लगे। बीमारी के वजह से वह काफी कमजोर और पतले-दुबले हो गए थे। जब भी कोई उन्हें देखता तो यकीन ही नहीं कर पाता था कि वह वही रामी रेड्डी है। जो विलेन का किरदार निभाया करते थे। काफी लंबे समय तक वह लीवर और किडनी की बीमारी से लड़ते रहे और अंत में 14 अप्रैल 2001 में उनका देहांत हो गया। बेशक रामी रेड्डी आज इस दुनिया में नही हैं, लेकिन आज भी उनकी अदाकारी के जरिए उन्हें याद किया जाता है।