बॉलीवुड

“बालीवुड डांस म्यूजिक” का धमाकेदार आगाज

पूरे वर्ष में 11 नगरों के प्रशंसकों को मोहित कर, भारत के सबसे बड़े बीडीएम लाईव रॉयल स्टेग एमटीवी का जश्न मनाया गया..

Jun 16, 2015 / 10:43 am

सुधा वर्मा

mika singh

मुंबई. पूरे वर्ष में 11 नगरों के प्रशंसकों को मोहित कर, भारत के सबसे बड़े बीडीएम (बालीवुड डांस म्यूजिक) कार्यक्रम रॉयल स्टेग एमटीवी बॉलिलेंड की इस वर्ष की पार्टी का समापन बड़े ही धमोदार ढंग से हुआ। कार्यक्रम में 13 गायक, 5 डीजे ने एक ही मंच पर शिरकत कर एमटीवी बॉलिलेंड के ग्रांड फिनाले में संपन्न हुआ। इस मौके पर मीका सिंह, सुखविंदर सिंह, शिल्पा राव, नेहा कक्कर, आकृति कक्कर,र, अरमान मलिक, नाकाश अजीज, शबाब सबरी, शबाब फरीदी, सिद्धाथÊ महादेवन, श्रीराम चंद्र, शमा सिकंदर शाम व सोनू कक्कर के धमाकेदार परफॉमेंüस ने लोगों का दिल छू लिया।

ऑडियंस का मिल रहा सहयोग
इस समारोह की पूनम ढिल्लों, अली मिजाÊ, विन्दु दारा सिंह, शमा सिकंदर व निखिल द्वेदी समेत कई अन्य हस्तियों ने शान में चार चांद लगा दिए। इस दौरान लाइव वायाकॉम 18 के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व व्यवसाय प्रमुख जयदीप सिंह ने बताया किएमटीवी बॉलिलेंड ने कलाकारों व प्रशंसकों को नजदीक लाने में बड़ा सफर किया है और इसके लिए हमने समग्र देश में यात्राएं की हैं। हमें ख्खुशी है कि ऑडियंस का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / “बालीवुड डांस म्यूजिक” का धमाकेदार आगाज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.