कुछ समय पहले ही विदेश में शूटिंग खत्म कर लौटे अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) ने इस हादसे पर ट्वीट करते हुए कहा कि “दर्दनाक खबर। विमान में सवार जिनयात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा के लिए दुआ कर रहा हूं। इस हादसे में जिन लोगों की जान की गई है उनके साथ मेरे संवेदनाएं।”
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ( Disha Patani Tweet ) ने इस दर्दनाक हादसे पर ट्वीट करते हुए बताया कि “वह एयर इंडिया विमान की दुखद क्रेश लैंडिग से सदमे में है। जो कोझिकोड में रनवे से बाहर निकल गया। यात्रियों, पायलट और क्रू सदस्यों और कालीकट एयरपोर्ट की सलामती के लिए दुआ करती हूं। यह साल खराब है।”
अभिनेता रणदीप हुड्डा ( Randeep Hooda Tweet ) ट्वीट कर बोले कि “एयर इंडिया के विमान के क्रेश की दुखद खबर सुनकर झटका लगा। विमान दुबई से लौटते वक्त लैंडिग के दौरान कोझिकोड रनवे पर फिसल गया। कालीकट एयरपोर्ट पर यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सलामती की दुआ मांगता हूं।”