बॉलीवुड

Pandit Jasraj के निधन से दुखी हुईं आशा भोसले और लता मंगेशकर, जानें अदनान सामी ने क्या लिखा

आशा भोसले ( Asha Bhosle ) ने याद करते हुए लिखा, मैं पंडित जसराज जी ( Pandit Jasraj ) के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से बहुत दुखी हूं। मैंने ऐसे व्यक्ति को खोया जो मेरे लिए बेहद प्रिय थे। मैंने एक बड़े भाई को खो दिया है। संगीत का सूरज डूब गया।

Aug 18, 2020 / 02:02 am

पवन राणा

पंडित जसराज के निधन से दुखी हुईं आशा भोसले और लता मंगेशकर, जानें अदनान सामी ने क्या लिखा

मुंबई। भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज ( Pandit Jasraj ) का सोमवार को अमेरिका में 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई। फिल्म जगत और फिल्म संगीत से जुड़े दिग्गजों ने पंडित जी को श्रद्धांजलि दी है।

आशा भोसले ( Asha Bhosle ) ने याद करते हुए लिखा, मैं पंडित जसराज जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से बहुत दुखी हूं। मैंने ऐसे व्यक्ति को खोया जो मेरे लिए बेहद प्रिय थे। मैंने एक बड़े भाई को खो दिया है। संगीत का सूरज डूब गया। वह बहुत अच्छे गायक थे, हम एक दूसरे को काफी समय से जानते थे, यहां तक कि उनके शादी के पहले से। वह मेरी बहुत प्रशंसा करते थे और वे हमेशा कहते थे, मैं तुम्हें गाना सिखाऊंगा।’

उन्होंने कहा, उन दिनों की बात है, जब मैंने अमेरिका में उनके शास्त्रीय स्कूल का दौरा किया था, जहां वह कई टैलेंट्स को संगीत सिखाते थे। मुझे याद है कि मैं कैसे उनके स्कूल में दाखिला लेना चाहती थी। भोसले ने अमेरिका ट्रिप को याद किया जब वह पंडित जसराज से मिली थीं। उन्होंने कहा, उसी ट्रिप में हम दोनों साथ में डिनर करने गए थे, जसराज जी शुद्ध शाकाहारी थे, वे स्वास्थ्य कारणों से मुझे भी शाकाहारी बनने का अनुरोध करते रहे। मैं हमेशा उनके बचपना को याद करूंगी।

https://twitter.com/mangeshkarlata/status/1295379280872931328?ref_src=twsrc%5Etfw

स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘महान शास्त्रीय गायक और मां सरस्वती के उपासक संगीत सम्राट पंडित जसराज जी के स्वर्गवास की खबर सुनकर मुझे असीम दुख हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे, मैं यही प्रार्थना करती हूं।’

https://twitter.com/hashtag/RIPPanditJasraj?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

संगीतकार ए आर रहमान ( A R Raman ) ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारतीय शास्त्रीय संगीत ने अपने चमकते सितारों में से एक को खो दिया।’

https://twitter.com/hashtag/PanditJasraj?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

प्रसनू जोशी ( Prasoon Joshi ) ने लिखा, ‘हम भाग्यशाली हैं कि हमने उस युग में जन्म लिया जहां पंडित जी के स्वर गूंजते थे, गहरायी और उँचाई के एक साथ दर्शन होते थे, उनसे जुड़ पाना मेरा सौभाग्य था।’

अदनान सामी ने लिखा,’ संगीत के प्रकाश पं. जसराज जी के निधन से मैं टूट गया हूं। आज संगीत जगत में अंधकार छा गया जैसे इसकी सबसे चमकदार रोशनी फीकी पड़ गई। मैंने उनके संगीत से बहुत कुछ सीखा। उन्होंने मुझे मेरे संगीत के लिए प्रोत्साहित किया था। मेरी रचना को उनके द्वारा गाना मेरे जीवन के हाईलाट्स में से एक है। मेरे लिए वह पिता समान थे। मैं उन्हें मिस करूंगा।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Pandit Jasraj के निधन से दुखी हुईं आशा भोसले और लता मंगेशकर, जानें अदनान सामी ने क्या लिखा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.