scriptइन बॉलीवुड सितारों के नाम है गिनीज बुक में दर्ज, अभिषेक बच्चन ने भी बनाया है एक रिकॉर्ड | Bollywood celebrities who hold Guinness World Records | Patrika News
बॉलीवुड

इन बॉलीवुड सितारों के नाम है गिनीज बुक में दर्ज, अभिषेक बच्चन ने भी बनाया है एक रिकॉर्ड

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होना बहुत बड़ी बात मानी जाती है लेकिन हमारे बॉलीवुड के कई सितारों ने जाने-अनजाने में कई रिकॉर्ड बना दिए हैं, जिन्हें जानकर आपको भी हैरानी हो सकती है।

Feb 15, 2022 / 11:23 am

Archana Keshri

इन बॉलीवुड सितारों के नाम है गिनीज बुक में दर्ज, अभिषेक बच्चन ने भी बनाया है एक रिकॉर्ड

इन बॉलीवुड सितारों के नाम है गिनीज बुक में दर्ज, अभिषेक बच्चन ने भी बनाया है एक रिकॉर्ड

बॉलीवुड आजकल सैकड़ों फिल्में बनाता है। बॉलीवुड सितारे समय के साथ अपनी फिल्मों से लोगों के बीच अपनी जगह बना रहे हैं। बॉलीवुड के इन सितारों को किसी परिचय की जरूरत नहीं है क्योंकि इनकी कमर्शियल और नॉन-कमर्शियल फिल्में लोगों के दिलों पर राज करती हैं। बॉलीवुड स्टार्स को आए दिन किसी न किसी अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।
इन स्टार्स ने अपना नाम अपने काम के दम पर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड कराया है। आइए जानते हैं इन स्टार्स के बारे में।

amitabh_bachchan.jpg

अमिताभ बच्चन


बॉलीवुड के ‘बिग बी’ अमिताभ बच्चन का नाम भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। वो शेखर रावजियानी द्वारा कंपोज ‘श्री हनुमान चालीसा’ गाने वाले वह पहले बॉलीवुड एक्टर हैं। मिताभ बच्चन ने इसे कुमार सानू, कैलाश खेर, शान, शंकर महादेवन, सोनू निगम, सुखविंदर सिंह, उदित नारायण, आदेश श्रीवास्तव, अभिजीत, बाबुल सुप्रियो और हंसराज हंस जैसे सिंगर्स के साथ गाया था।

abhishek_bachchan.jpg

अभिषेक बच्चन


अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन का नाम भी गिनीज बुक में शामिल हैं। दरअसल जूनियर बच्चन ने अपनी फिल्म दिल्ली 6 के प्रोमोशन के लिए सिर्फ 12 घंटों में 1800 किलोमीटर सफर तय किया था।

katrina_kaif.jpeg

कैटरीना कैफ


‘जब तक है जान’ की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस को लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम शामिल करवाया। आपको बता दें, कैटरीना कैफ ने भी साल 2013 में 63.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। कैटरीना भारत की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने 2003 में ‘बूम’ से डेब्यू किया था।

shah_rukh_khan.jpg

शाहरुख खान


आपको बता दें कि बॉलीवुड किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने भी अपना नाम 2013 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया था दरअसल 220.5 करोड़ रुपए की कमाई के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड एक्टर बने थे और इसी के चलते उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया था।

lalita_pawar.jpg

ललिता पवार


ललिता पवार अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका नाम भी गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है। ललिता पावर ने महज 12 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होनें 70 साल तक एक्टिंग की । सबसे लंबे एक्टिंग करियर के लिए उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।

kumar_sanu.jpg

कुमार शानू


90 के दशक में सबसे प्रसिद्ध गायकों में से एक कुमार शानू ने 1993 में एक ही दिन में 28 गाने रिकॉर्ड किए, जोकि एक विश्व रिकॉर्ड है। यही कारण है कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में है।

sonakshi_sinha.jpg

सोनाक्षी सिन्हा


अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के लाड़ली सोनाक्षी सिन्हा ने मार्च 2016 में गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया था। इसकी वजह भी बेहद दिलचस्प थी। दरअसल अभिनेत्री एक इवेंट में शामिल हुई थीं जहां एक समय पर सबसे ज्यादा महिलाओं ने अपने नाखूनों को पेंट किया था।

ashok_kumar.jpg

अशोक कुमार


अशोक कुमार अपने समय के सबसे सुपरहिट एक्टर में से एक थे। उन्होनें बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। लेकिन आपको शायद यह बात पता नहीं होगी कि अशोक कुमार का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है। अशोक कुमार ने 63 साल तक बॉलीवुड में काम किया। उन्होनें ज्यादातर फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है। उनके इस लंबे फिल्मी करियर के चलते उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।

jagdish_raj.jpg

जगदीश राज


जगदीश राज खुराना ने अपने नाम पर सबसे ज्यादा टाइपकास्ट अभिनेता होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 144 फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई है। सीआईडी, 12 ओ क्लॉक, कानून, वक्त, रोटी, इत्तेफ़ाक, सफर, जॉनी मेरा नाम आदि फ़िल्मों में पुलिस निरीक्षक का अभिनय मिलने के बाद इन्होंने पुलिस की वर्दी सिलवा ली थी और फ़िल्म निर्माता का फोन आते ही वर्दी के साथ शूटिंग पर पहुंच जाते थे। हॉलिवुड के एक कास्टिंग डायरेक्टर ने फ़िल्मों की लंबी लिस्ट देखकर गिनीज बुक की टीम को जाँच के लिए मुम्बई बुलवाया और फ़िल्मी निरीक्षक का किरदार निभाने का रिकॉर्ड बनाने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में इनका नाम दर्ज हो गया। इन्हें जब फ़िल्म लोहा और नाइंसाफी में पुलिस कमिश्नर का रोल मिला तो उन्होंने कहा था: “चलो, मेरा प्रमोशन तो हुआ।”

sameer_anjaan.jpg

समीर अंजान


संगीत की दुनिया में भारत के सबसे प्रसिद्ध गीतकार, समीर अंजान को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा ‘मोस्ट प्रोलिफिक बॉलीवुड सिंगर’ के रूप में पहचाना जाता है। समीर अंजान ने 15 दिसंबर, 2015 तक 3,524 गीतों की रचना करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। सरल भाषा में गीत लिखने वाले समीर ने जब से तेरे नैना (सांवरिया), नजर के सामने (आशिकी) और तुम पास आए (कुछ कुछ होता है), जैसे कई सुपरहिट गाने लिखे हैं।

asha_bhosle.jpg

आशा भोसले


आशा भोसले एक मशहूर सिंगर हैं, उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई गाने गाए हैं। उन्होंने अक्टूबर 2011 में अधिकतम स्टूजियो रिकॉर्डिंग के लिए गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी जगह बनाई। आशा जी ने पहले ही कई भारतीय भाषाओं में लगभग 11,000 गाने रिकॉर्ड कर चुकी हैं।

kapoor_family_2.jpeg

कपूर परिवार


बॉलीवुड इंडस्ट्री के पसंदीदा परिवार ‘द कपूर फैमिली’ ने भी गिनीड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी जग बनाई है। पृथ्वीराज कपूर परिवार के सबसे पहले एक्टर थे, और उनकी वर्तमान पीढ़ी में रणबीर कपूर और करीना कपूर बॉलीवुज के जाने माने स्टार्स में से एक हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इन बॉलीवुड सितारों के नाम है गिनीज बुक में दर्ज, अभिषेक बच्चन ने भी बनाया है एक रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो