scriptश्रीदेवी की तरह इन बॉलीवुड सेलेब्स की हुई थी हार्ट अटैक से मौत | bollywood celebrities who died due to heart attack | Patrika News
बॉलीवुड

श्रीदेवी की तरह इन बॉलीवुड सेलेब्स की हुई थी हार्ट अटैक से मौत

श्रीदेवी अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखती थीं, लेकिन हार्ट अटैक ने उनकी जान ले ली।

Feb 26, 2018 / 04:08 pm

Preeti Khushwaha

sridevi

sridevi

बॉलीवुड की चांदनी आज हम सबके बीच नही रहीं। श्रीदेवी हम सबको गहरा दर्द दे कर चली गईं। बॉलीवुड ने एक और कलाकार खो दिया। एक्ट्रेस श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। श्रीदेवी अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखती थीं, लेकिन हार्ट अटैक ने उनकी जान ले ली। इस बात पर अभी तक यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है।
श्रीदेवी अकेली सेलिब्रिटी नहीं हैं, जिनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई हो। कई और हस्तियों ने भी हार्ट अटैक की वजह से गंवाई अपनी जान …

sridevi

रीमा लागू
रीमा लागू बॉलीवुड का एक जानामान नाम है। ‘हम आपके हैं कौन’, ‘वास्तव’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभाने वाली रीमा लागू की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। 58 साल की उम्र में 18 मई 2017 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके भी यूं अचानक चले जाना लोगों के लिए हैरान करने वाला था, क्योंकि मौत से पहले वह शूटिंग कर रही थीं और पूरी तरह से ठीक थीं।

sridevi

इंदर कुमार
सलमान के साथ फिल्म वांटेड में उनके दोस्त का किरदार निभाने वाले इंदर कुमार की मौत भी हार्ट अटैक की वजह से हुई थी। 28 जुलाई 2017 को एक्टर इंदर कुमार का निधन हार्ट अटैक पड़ने के कारण हुआ था। उन्होंने ‘मासूम’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। 2017 में रिलीज हुई ‘who is the first wife of my father’ उनकी आखिरी फिल्म थी।

sridevi

ओमपुरी
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ओमपुरी की भी अचानक हार्ट अटैक से मौत हुई थी। वह 66 साल के थे। 6 जनवरी 2017 को उन्होंने अंतिम सांस ली। ‘तमस’,’जाने भी दो यारो’ जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग कर वह लोगों के दिलों में बस गए।

sridevi

फारूख शेख
बॉलीवुड एक्टर फारूख शेख को 27 दिसंबर 2013 को दिल का दौरा पड़ा था। वह ‘शतरंज के खिलाड़ी’, ‘चश्मे बद्दूर’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ फिल्म में नजर आए थे। फारूख एक बेहतर टीवी प्रजेंटर भी थे।

sridevi

देवानंद
फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेता देवानंद ने 4 दिसंबर 2011 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। 88 साल की उम्र में हार्ट फेल के कारण उनकी डेथ हो गई थी।

विनोद मेहरा
बहुत ही कम उम्र में बॉलीवुड एक्टर विनोद मेहरा का निधन हो गया था। उन्हे 30 अक्टूबर 1990 को हार्ट अटैक आया था। महज 45 साल की उम्र में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

sridevi

जोहरा सहगल
एक्टर, डांसर और कोरियोग्राफर जोहरा सहगल ने कई फिल्मों में अभिनय किया। साल 2014 में 102 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / श्रीदेवी की तरह इन बॉलीवुड सेलेब्स की हुई थी हार्ट अटैक से मौत

ट्रेंडिंग वीडियो