बॉलीवुड

आसमान पर चांद का आकार बड़ा होता देख हर कोई हो गया हैरान, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शेयर की तस्वीर

बीती रात सुपरमून पृथ्वी के करीब नजर आया
लारा दत्ता ने शेयर की सुपर पिंकमून की तस्वीर

Apr 08, 2020 / 09:48 am

Pratibha Tripathi

नई दिल्ली। आसमान पर चांद तो रोज दिखाई देता है। लेकिन जब कभी उसका आकार रोज की तरह से कुछ अलग हो तो लोगो का अंचभित होना भी लाज़मी है। क्योकि इन दिनों भीषण महामारी के दौर से गुजर रहे लोगों के लिये प्रकृति पर आ रहा बदलाव हर किसी के लिए अंचभा कर देने वाला है। जैसा कि बीती रात देखने को मिला।

बीती रात आसमान पर चांद का आकार काफी बड़ा दिखाई दिया। क्योंकि कल रात चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब था। और जब कभी चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब होता है उस दौरान वो रोज से अधिक चमकीला और बड़ा दिखाई देता है जिसे सुपरमून कहा जाता है।

बीती रात इस सुपरमून के नजारे को हर किसी ने देखा। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने तो इन नजारों को अपने कैमरे में कैद ही कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने मन की बात जाहिर की हैं। विक्की कौशल, अनन्या पांडे, दीया मिर्जा, आयुष शर्मा सहित कई सेलिब्रिटीज ने चांद की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

विक्की कौशल ने सुपरमून की फोटो शेयर करते हुए लिखा- आज रात का नजारा।

लारा दत्ता ने सुपर पिंकमून की फोटो शेयर करते हुए लिखा-पिंक सुपरमून आज हमारे अंगना में उतर आया।

सलमान खान के जीजा यानी की आय़ुष शर्मा भी इस नजारे को देख काफी खुश नजर आए।
वहीं अनन्या पांडे, परिणीति चोपड़ा, आयुश शर्मा, दीया मिर्जा और ईशा गुप्ता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुपरमून की फोटो शेयर की।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आसमान पर चांद का आकार बड़ा होता देख हर कोई हो गया हैरान, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने शेयर की तस्वीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.