बॉलीवुड

होने जा रहा है देश का सबसे बड़ा LIVE वर्चुअल कॉन्सर्ट, 85 से ज्यादा सेलेब्स लेंगे हिस्सा

कोविड-19 से लड़ाई के खिलाफ जारी जंग में योगदान देने के लिए बॉलीवुड लाइव कॉन्सर्ट (Bollywood live concert) भी करने जा रहा है।

May 02, 2020 / 05:51 pm

Sunita Adhikari

I For India Bollywood Biggest Concert

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) से इस वक्त पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। देश में भी इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है। भारत में अब 17 मई तक लॉकडाउन है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में राहत भी दी गई है। कोरोना से जंग में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए थे। अब एक बार फिर कोविड-19 से लड़ाई के खिलाफ जारी जंग में योगदान देने के लिए बॉलीवुड लाइव कॉन्सर्ट (Bollywood live concert) भी करने जा रहा है।
जी हां, यह कॉन्सर्ट कल यानि 3 मई को होगा। शाम 7.30 बजे फेसबुक पर लाइव होगा। इस कॉन्सर्ट को करने का मकसद कोरोना पीड़ितो के लिए फंड जुटाना है और साथ ही घर पर बैठे लोगों का मनोरंजन करना भी है। इस कॉन्सर्ट का नाम ‘आई फॉर इंडिया’ (I For India) रखा गया है। तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। इसमें देश के 85 से ज्यादा सेलिब्रिटी शामिल होंगे। शाम को 7.30 पर यह फेसबुक पर लाइव होगा।
इससे जुटाए गए फंड को कोरोना के खिलाफ जारी जंग में मदद के लिए गिव इंडिया फाउंडेशन को दिया जाएगा। इस कॉन्सर्ट के बारे में बताते हुए करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम से लिखा- ‘दो हफ्ते पहले हमने देश के सबसे बड़े की कॉन्सर्ट की तैयारी शुरू कर दी थी। ताकि जो लोग घर पर बैठे हैं, उनका मनोरंजन किया जा सके। वो लोग जो कोरोना के खिलाफ मैदान में उतकर जंग लड़ रहे हैं, इस कॉन्सर्ट के जरिए हम उनका शुक्रिया करेंगे। साथ ही इसके जरिए हम उन लोगों के लिए फंड भी जुटाएंगे, जिनके पास इस संकट के समय में रोजगार नहीं है।’
करण जौहर ने इरफान खान और ऋषि कपूर के लिए भी लिखा। उन्होंने कहा कि ‘इस कॉन्सर्ट के होने से ठीक पहले ही दो महान कलाकार इरफान खान और ऋषि कपूर को हमने खो दिया है। हमें ये अहसास हुआ कि जीवन क्षणभंगुर है। हमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए और इस शो को चालू रखना चाहिए।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / होने जा रहा है देश का सबसे बड़ा LIVE वर्चुअल कॉन्सर्ट, 85 से ज्यादा सेलेब्स लेंगे हिस्सा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.