जी हां, यह कॉन्सर्ट कल यानि 3 मई को होगा। शाम 7.30 बजे फेसबुक पर लाइव होगा। इस कॉन्सर्ट को करने का मकसद कोरोना पीड़ितो के लिए फंड जुटाना है और साथ ही घर पर बैठे लोगों का मनोरंजन करना भी है। इस कॉन्सर्ट का नाम ‘आई फॉर इंडिया’ (I For India) रखा गया है। तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। इसमें देश के 85 से ज्यादा सेलिब्रिटी शामिल होंगे। शाम को 7.30 पर यह फेसबुक पर लाइव होगा।
इससे जुटाए गए फंड को कोरोना के खिलाफ जारी जंग में मदद के लिए गिव इंडिया फाउंडेशन को दिया जाएगा। इस कॉन्सर्ट के बारे में बताते हुए करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम से लिखा- ‘दो हफ्ते पहले हमने देश के सबसे बड़े की कॉन्सर्ट की तैयारी शुरू कर दी थी। ताकि जो लोग घर पर बैठे हैं, उनका मनोरंजन किया जा सके। वो लोग जो कोरोना के खिलाफ मैदान में उतकर जंग लड़ रहे हैं, इस कॉन्सर्ट के जरिए हम उनका शुक्रिया करेंगे। साथ ही इसके जरिए हम उन लोगों के लिए फंड भी जुटाएंगे, जिनके पास इस संकट के समय में रोजगार नहीं है।’
करण जौहर ने इरफान खान और ऋषि कपूर के लिए भी लिखा। उन्होंने कहा कि ‘इस कॉन्सर्ट के होने से ठीक पहले ही दो महान कलाकार इरफान खान और ऋषि कपूर को हमने खो दिया है। हमें ये अहसास हुआ कि जीवन क्षणभंगुर है। हमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए और इस शो को चालू रखना चाहिए।’