बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) ने पति विराट कोहली ( Virat Kholi ) संग दीप जलाए। उन्होंने कैप्शन में लिखा-‘मैं बहुत समय से दिया जलाती आ रही हूं,ताकि मेरे अंदर का अंधकार खत्म हो जाए। मैं कोरोनावायरस पीड़ित लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं कि वो जल्द ठीक हो जाए। मैं उन लोगों के लिए भी प्रार्थना करती हूं जिनकी इस महामारी में मृत्यु हो गई हैं। मैं उन लोगों के लिए भी प्रार्थना करती हूं कि जो उस वक्त अपनी जान गंवा बैठे जिनके पास उनका कोई अपना नही था। अनुष्का ने उन तमाम लोगों के लिए प्रार्थना की जो इस मुश्किल घड़ी में मदद कर रहे हैं।’
फिल्म ‘सांड की आंख’ ( Sand Ki Ankh ) की हीरोइन भूमि पेडनेकर ( Bhumi Pendekar ) ने मोबाइल की टार्च जलाकर कोरोनावायरस से लड़ रहे सभी योद्धओं को ‘शुक्रिया’ कहा।
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ( Tamannaah Bhatia ) ने भी परिवार संग ठीक 9 बजे दीप जलाए और कहा-‘घाव वो जगह है जहां से रोशनी आपके भीतर प्रवेश करती है। आशा, सकारात्मकता और दृढ़ता के साथ मैं परिवार संग रोशनी कर रही हूं।’
#9बजे9मिनट का हिस्सा बने एक्टर सोनू सूद ( Sonu Sood ) भी। उन्होंने अपनी बालकनी में दीए और मोमबत्ती जलाई।