scriptआकाश अंबानी और श्लोका की सगाई की ग्रैंड पार्टी, ये बॉलीवड हस्तियां हुईं शामिल | Bollywood celebrities attend Akash ambani and shloka engagement party | Patrika News
बॉलीवुड

आकाश अंबानी और श्लोका की सगाई की ग्रैंड पार्टी, ये बॉलीवड हस्तियां हुईं शामिल

अंबानी परिवार ने सगाई का जश्न मनाने के लिए मुंबई में अपने परिवार और दोस्तों के लिए एक भव्य पार्टी का आयोजन किया

Mar 27, 2018 / 04:10 pm

Mahendra Yadav

Akash and Shloka Engagement party

Akash and Shloka Engagement party

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता शनिवार को सगाई के बंधन में बंध गए और इसी खुशी में सोमवार को शानदार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। साथ ही इस पार्टी में बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं। अंबानी परिवार ने सगाई का जश्न मनाने के लिए मुंबई में अपने परिवार और दोस्तों के लिए एक भव्य पार्टी का आयोजन किया।
आकाश ने पहना थ्री पीस सूट तो मंगेतर ने खूबसूरत गाउन:
इस पार्टी में आकाश अंबानी ने क्लासी ब्लू कलर का थ्री पीस सूट पहना था, जबकि उनकी मंगेतर श्लोका हल्के सिल्वर-मैरून गाउन में दिखीं। बता दें कि इससे पहले गोवा में इन्होंने प्री—एंगेजमेंट सेरेमनी भी रखी थी।
सिनेमा और खेल जगत की ये हस्तियां पहुंची पार्टी में:

इस कार्यक्रम में सिनेमा और खेल जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं। इनमें कैटरीना कैफ , किरन राव, करण जौहर , शाहरुख खान, गौरी खान, ऐश्वर्या राय बेटी अराध्या के साथ, पूर्व मुंबई इंडियन्स खिलाड़ी हरभजन सिंह और जहीर खान के साथ सागरिका घाटगे, अनुपमा चोपड़ा और जॉन अब्राहम जैसे कई सितारे शामिल हुए।
गोवा में हुई थी प्री—एंगेजमेंट पार्टी:
आकाश अंबानी और श्लोका की प्री—एंगेजमेंट पार्टी गोवा में शनिवार को हुई। यहां आकाश ने अपनी मंगेतर को प्रपोज किया और उसे हीरे की अंगूठी पहनाई। इस समारोह में अंबानी और मेहता परिवार के लोग और कुछ खास रिश्तेदार शामिल हुए। आकाश और श्लोका की प्री एंगेजमेंट सेरेमनी में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, उनकी मां कोकिलाबेन और परिवार के अन्य नजदीकी सदस्य शामिल थे। यह सेरेमनी समुद्र के किनारे स्थित एक फाइव स्टार होटल में रखी गई थी। मुकेश अंबानी ने अपनी होने वाली बहू को केक भी खिलाया।
साथ मे पढ़े हैं आकाश और श्लोका:

अंबानी और मेहता परिवार काफी समय से एक दूसरे से परिचित हैं। वहीं आकाश और श्लोका भी एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं। दोनों एक साथ एक ही स्कूल में पढ़े हैं। आकाश और श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में साथ में पढ़े हैं। श्लोका ने अमेरिका के प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी से मानवशास्त्र की पढ़ाई की और उसके बाद लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर डिग्री हासिल की है। साथ ही ‘कनेक्ट फोर’ की को फाउंडर भी हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आकाश अंबानी और श्लोका की सगाई की ग्रैंड पार्टी, ये बॉलीवड हस्तियां हुईं शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो