दरअसल, अमित एक रैली को संबोधित कर रहे थे और उसी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। इसपर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर पूजा भट्ट, सोनी राजदान, स्वरा भास्कर समेत कई बॅालीवुड हस्तिओं ने अपना रिएक्शन दिया है।
पूजा भट्ट ने अमित शाह के इस बयान पर रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया और कहा, ‘अमित शाह बंटवारे का भय पैदा करने का काम कर रहे हैं। मैं नहीं जानती की इसकी वजह क्या है। वे इस वक्त देश में नफरत की राजनीति फैलाने का काम कर रहे हैं, क्या यही भारत है।’
स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर कहा, बीमार। खतरनाक। विभाजनकारी। घृणा पैदा करने वाला। असंवैधानिक। और एक बात और जोड़ने की जरूरत है वो है- तुम पूरी तरह गलत हो।
गौहर खान ने ट्वीट में लिखा, ‘इससे इनका इरादा साफ दिखाई पड़ रहा है। बीजेपी क्या मुसलमान देश के नागरिक नहीं हैं क्या पारसी भारतीय नहीं हैं क्या ईसाई भारतीय नहीं हैं मैं चकित हूं तुम कैसे स्पष्ट रूप से विभाजनकारी सोच रख सकते हो। लेकिन हमें देश की जनता पर पूरा भरोसा है। हिंदू मुसलिम सिख इसाई सभी भाई-बहन हैं।’
ऋचा चड्ढा ने ट्वीट में कहा, और तुमने डील तोड़ दी… तुमने नौकरी, आर्थिक विकास, पर्यावरण के मुद्दों, मुद्रास्फीति, भ्रष्टाचार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के बारे में बात की थीं। कृपया इस अजीब, प्रागैतिहासिक, अतार्किक, प्रतिगामी, जेनोफोबिक बयानबाजी के बारे में बताएं। क्या हुआ इस बात का जब तुमने कहा था- सबका साथ, सबका (ओह इतना भ्रामक!) विकस ’?