बता दें, एक्टर अनुपम खेर का जन्म 7 मार्च 1955 में शिमला में हुआ था, पर आज हम आपको बताएंगे कि कैसे फेशियल लकवा होने के बाद भी उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग पूरी की थी। चेहरा बिगड़ने के बाद भी एक्टर ने शूटिंग की और अपनी बीमारी को हराया। रजत शर्मा के शो ‘आपकी आदलत’ में उन्होंने खुद इस घटना का खुलासा किया था ।
Latest Entertainment News
उन्होंन बताया कि मैं एक दिन अनिल कपूर के यहां खाना खा रहा था तो सुनीता ने कहा कि एक आंख से ब्लिंक नहीं कर रहा तो मुझे लगा कि थकान के कारण हो रहा होगा, लेकिन फिर जब अगली सुबह ब्रश कर रहा था तो मुंह के एक साइड से पानी निकलने लगा। साबुन भी आंखो में जाने लगा। तब डॉक्टर ने देखा और बताया कि दो महीने तक सब कुछ बंद करके दवाएं चालू करनी होगी, आपको फेशियल पैरालिसिस हुआ है।
Amitabh Bachchan का अनंत- राधिका की प्री-वेडिंग के बाद आया ये रिएक्शन, बोले- दिखावा