बॉलीवुड के क्लासिक दौर में कुछ ऐसी अभिनेत्रियाँ थी जिन्होंने 70 के दशक में हॉटनेस और ग्लैमरस और सिज़्ज़्लिंग जैसे शब्दों को परिभासित किया। इनके सुपर बोल्ड और हॉट लुक ने केवल फैंस को हैरान नहीं किया बल्कि इन्होने समाज के बनाये नियमो को तोड़कर आने वाले पीढ़ी के लिए नए रास्ते बनाये । इन एक्ट्रेस ने ना केवल अपने हॉट एंड बोल्ड लुक से बॉलीवुड में एक बदलाव की नीव रखी और साथ ही साथ, समाज और लोगो के सोच में भी बदलाव लाया जो जो बिकिनी या फिर छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियों को ‘अश्लील’ कहने में एक सेकेंड नहीं लगाते हैं।
1) जीनत अमान ज़ीनत अमन जिन्होंने 1970 में मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जितने वाली पहली भारतीय महिला बनी थी। ज़ीनत अमन अपने फैशन सेंस के लिए अपने समय से बहुत आगे थी। ज़ीनत ने अपने पहनावे से ना केवल अपने फैंस और दर्शको को अचंभित किया बल्कि खुद को बॉलीवुड की सबसे हॉट अभिनेत्री के रूप में साबित किया था। फिल्म ‘हीरा पन्ना’ में मल्टी कलर्ड बिकिनी हो या फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में ट्रांसपेरेंट सफेद साड़ी ,ज़ीनत ने ना केवल अपने अभिनय बल्कि लुक्स से भी लोगोके दिलो पर राज़ किया । साथ ही साथ फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ के गाने ‘दम मारो दम’ में अपने बोल्ड हिप्पी लुक से काफी चर्चा बटोरी थी।
2) परवीन बॉबी अभिनेत्री परवीन बॉबी केवल अपने प्रेम प्रसंग के कारण ही नहीं बल्कि अपनी बोल्डनेस और लुक्स की वजह से भी चर्चा में रही। उन्हें 70 के दशक की बॉलीवुड की सेंसेशन कहा जा सकता है । वह दर्शको के बीच अपने असाधारण बोल्ड और हॉट लुक की वजह से चर्चाओं में रहती थीं। वह सिल्वर स्क्रीन पर अपने फिगर और ब्यूटी को फ्लॉन्ट करने से बिलकुल भी नहीं कतराती थी । वह फिल्म ‘नजदीकियां’ में ब्लैक रंग की बिकिनी में नजर आई थीं।
3) डिंपल कपाड़िया फिल्म बॉबी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली, शोमैन राज कपूर की खोज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने बेहद ही कम उम्र में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहली ही फिल्म ‘बॉबी’ से लोगों को दिलों में जगह बना ली थी। फिल्म बॉबी में डिंपल लाल रंग में बिकिनी में ना केवल बहुत हॉट लगने के साथ साथ बहुत खूबसूरत भी लगी थी। फिल्म सागर में समंदर से निकलने वाले बिकिनी लुक को आज तक लोग भुला नहीं पाए है क्योंकि इस सीन में डिंपल ने बोल्डनेस और हॉटनेस के सारे मापदंडो को तोड़ दिए थे।
4) शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की पहली बिकिनी क्वीन, शर्मीला टैगोर ने साल 1966 में ‘फिल्मफेयर’ मैग्जीन के लिए एक फोटोशूट में ब्लैक कलर की बिकिनी पहनी थी और वह अगले ही साल फिल्म ‘एन इवनिंग इन पेरिस’ में पैटर्न स्टाइल वाले स्काई ब्लू कलर के वन-पीस स्विमसूट में ऑनस्क्रीन नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने अपने साहसिक फैसले से बॉलीवुड में नए दौर की शुरुवात की थी।