टेप का कमाल
प्रियंका चोपड़ा की ये ड्रेस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। उनकी तस्वीरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। लेकिन कई लोगों के मन में ये भी सवाल आया कि आखिर उनके ड्रेस की नेकलाइन अपनी जगह कैसे टिकी रही। दरअसल, इस तरह की ड्रेसेस पर डबल स्टिक टेप लगाया जाता है। इसे स्किन या फिर ड्रेस पर चिपकाया जाता है। यह टेप ड्रेस की बॉर्डर को उसकी जगह बनाए रखता है।
प्रियंका चोपड़ा की ये ड्रेस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। उनकी तस्वीरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। लेकिन कई लोगों के मन में ये भी सवाल आया कि आखिर उनके ड्रेस की नेकलाइन अपनी जगह कैसे टिकी रही। दरअसल, इस तरह की ड्रेसेस पर डबल स्टिक टेप लगाया जाता है। इसे स्किन या फिर ड्रेस पर चिपकाया जाता है। यह टेप ड्रेस की बॉर्डर को उसकी जगह बनाए रखता है।
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा की मां ने दामाद निक जोनस से नाइटी में की थी पहली मुलाकात, दिलचस्प है किस्सा सेफ्टी पिन का जुगाड़
आम लोगों के लिए सेफ्टी पिन का जुगाड़ बहुत ही नॉर्मल है। लेकिन कई बार सेलेब्स भी इसी जुगाड़ को अपनाते हैं। जब एक्ट्रेसेस को अपनी ड्रेस से ब्रा स्ट्रिप हाइड करनी हो या फिर कहीं से ड्रेस ज्यादा ओपन लग रही हो तो वह अंदर से सेफ्टी पिन लगाकर अपनी ड्रेस को ग्लैमरस बना देती हैं। इस जुगाड़ को ट्राई करने वालों में करीना कपूर का नाम भी शामिल है।
आम लोगों के लिए सेफ्टी पिन का जुगाड़ बहुत ही नॉर्मल है। लेकिन कई बार सेलेब्स भी इसी जुगाड़ को अपनाते हैं। जब एक्ट्रेसेस को अपनी ड्रेस से ब्रा स्ट्रिप हाइड करनी हो या फिर कहीं से ड्रेस ज्यादा ओपन लग रही हो तो वह अंदर से सेफ्टी पिन लगाकर अपनी ड्रेस को ग्लैमरस बना देती हैं। इस जुगाड़ को ट्राई करने वालों में करीना कपूर का नाम भी शामिल है।
प्लंजिंग नेकलाइन के लिए जुगाड़
इस तरह की ड्रेसेस का एक्ट्रेसेस को काफी शॉक है। कई एक्ट्रेसेस को प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेसेस में देखा जाता है। इस तरह की आउटफिट्स के लिए वह डीप प्लंज ब्रा पहनती हैं। अगर प्लंज कट ज्यादा गहरा है तो स्टिक कप्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस तरह की ड्रेसेस का एक्ट्रेसेस को काफी शॉक है। कई एक्ट्रेसेस को प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेसेस में देखा जाता है। इस तरह की आउटफिट्स के लिए वह डीप प्लंज ब्रा पहनती हैं। अगर प्लंज कट ज्यादा गहरा है तो स्टिक कप्स का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: सैफ को क्यों लगा करीना कपूर मार सकती है उन्हें छुरा, जानिए इसके पीछे की वजह! बैकलेस ड्रेस का जुगाड़
बैकलेस ड्रेसेस का फैशन हमेशा से चला आ रहा है। इसमें एक्ट्रेसेस अपनी सेक्सी बैक को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। हालांकि, इस तरह की ड्रेसेस में दिक्कत तब आती है जब चलते फिरते हैं। ऐसे में किसी भी ऊप्स मोमेंट से बचने के लिए एक्ट्रेसेस कन्वर्टिबल ब्रा विद लॉन्ग स्ट्रैप, टेप और सेफ्टी पिन्स का इस्तेमाल करती हैं।
बैकलेस ड्रेसेस का फैशन हमेशा से चला आ रहा है। इसमें एक्ट्रेसेस अपनी सेक्सी बैक को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। हालांकि, इस तरह की ड्रेसेस में दिक्कत तब आती है जब चलते फिरते हैं। ऐसे में किसी भी ऊप्स मोमेंट से बचने के लिए एक्ट्रेसेस कन्वर्टिबल ब्रा विद लॉन्ग स्ट्रैप, टेप और सेफ्टी पिन्स का इस्तेमाल करती हैं।