एक्ट्रेस की दिल की बीमसरी की वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें एंजियोग्राफी की सलाह दी थी लेकिन इस पर उनके रिश्तेदारों की सहमति नहीं दी थी। एक्ट्रेस की मौत की खबर के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। बॉलीवुड के सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। फैंस ने भी सोशल मीडिया पर उनके निधन पर दुख जताया।
बता दें कि विद्या आखिरी बार टीवी शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में नजर आई थीं। इस सीरियल में उन्होंने सिकंदर की मां का रोल निभाया था। वहीं बॉलीवुड में उन्होंने बहुत सी हिट फिल्में दी हैं। इन फिल्मों में ‘रजनीगंधा’, ‘हवस’, ‘छोटी सी बात’, ‘मेरा जीवन’, ‘इनकार’, ‘जीवन मुक्त’, ‘किताब’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘तुम्हारे लिए’, ‘सबूत’ जैसी कई फिल्में की। संजीव कुमार के साथ उनका गाना ‘ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिए’ बेहद चर्चित हुआ था।