बता दें कि नोरा फतेही का ये डांस टीचिंग का वीडियो फैंस द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसमें उन्होंने रेड कलर की स्कर्ल्ट और व्हाइट रंग में टॉप पहना हुआ है। वह ‘दिलबर दिलबर…’ सॉन्ग पर स्टेप सिखाते हुए दिख रही हैं। गौरतलब है कि ‘दिलबर’ सॉन्ग मूलतः साल 1999 में आई फिल्म ‘सिर्फ तुम’ में सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया था। इसका अब जॉन अब्राहम की अपकमिंग मूवी सत्यमेव जयते के लिए गाने का रिमेक किया गया है। रियल सॉन्ग के बोल समीर ने लिखे थे और इसे अल्का यागनिक ने शानदार आवाज दी थी। रीमेक सॉन्ग के बोल तकरीबन वैसे ही हैं सिर्फ म्यूजिक को रीकंपोज किया गया है और इस गाने को नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है।
‘सत्यमेव जयते’ में एक्शन का है जबरदस्त डोज
फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसमें जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई लीड रोल अदा कर रहे हैं। जॉन इस फिल्म में ‘वीर’ नाम के एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो सिस्टम से लड़ने के लिए कानून के विरुद्ध चला जाता है। फिल्म में मनोज बाजपेई एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। वहीं इसकी टक्कर अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ से होगी।