Vogue ब्यूटी अवॉर्ड में छाया बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का रेड लुक, खूबसूरत तस्वीरें आईं सामने
•Aug 01, 2018 / 04:28 pm•
Preeti Khushwaha
Vogue ब्यूटी अवॉर्ड 2018 में बॉलीवुड स्टार्स ने अपने ग्लैमरस अंदाज से खूब चर्चा बटोरी। ये अवॉर्ड शो कल यानी मंगलवार को हुआ था। इसमें एक्ट्रेसेस का रेड लुक काफी चर्चा में रहा। इस शो में जाह्नवी से लेकर बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस मौजूद रहीं।
कंगना ने अवॉर्ड शो में डिजाइनर गौरव गुप्ता का डिजाइन किया हुआ हुआ रेड गाउन पहना।
कैटरीना कैफ Ong-Oaj Pairam के गाउन में दिखीं।
यामी गौतम रेड कोट-पैंट में नजर आईं।
दीया मिर्जा निखिल थाम्बी के डिजाइनर गाउन में दिखीं।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / Vogue ब्यूटी अवॉर्ड में छाया बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का रेड लुक, खूबसूरत तस्वीरें आईं सामने