इंदौर की रहने वाली निशा छीपा ने आरोप लगाया है कि बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल ने फिल्म बनाने के लिए 10 लाख रुपये मदद के रूप में लिए थे। साथ ही अमीषा ने जमानत के तौर पर 10 लाख का चेक
24 अप्रैल 2019 की तारीख का दिया था तय तारीख के बाद निशा ने यह चैक अपने इंदौर स्थित बैंक में जमा किया तो वह बाउंस हो गया। महिला का कहना है कि रुपये वापसी की मांग पर अमीषा ने आनाकानी करनी शुरू कर दी। वहीं, अमीषा पटेल द्वारा दिया गया चेक बैंक में बाउंस हो गया। इसी के चलते महिला ने न्यायालय की शरण ली। इस मामले पर कोर्ट ने अगली सुनवाई पर अमीषा पटेल को जवाब पेश करने को कहा है। कोर्ट ने अगले साल 27 जनवरी को सुनवाई की तारीख तय की है। वहीं, अगर अमीषा पटेल इस तारीख पर सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं होती हैं तो, उनके खिलाफ वारंट जारी होगा।