
Sunny Deol
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने अपने फिल्मी कॅरियर में कई हिट फिल्में दी हैं। साल 1983 से एक्टिंग से अपने बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सनी देओल ने बैंक टू बैक कई हिट्स फिल्में दी है। 62 साल के सनी अब नई पारी की शुरूआत करने जा रहे है। हाल ही में वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए है। गुरदासपुर से उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर सनी देओल ट्रेंड करने लगे।
बता दें कि धमेंद्र 2004 में राजस्थान के बीकानेर सीट से भाजपा सांसद निर्वाचित हुए थे और उनकी पत्नी हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से भाजपा से मौजूदा सांसद है और वहां से चुनाव लड़ रही है। अब सनी देओल भी राजनीतिक की पिच पर उतर गए है।
सनी देओल के परिवार की बात करें तो उनकी पत्नी पूजा देओल और दो बेटे करण - राजवीर है। पूजा देओल हाउस वाइफ है। पहला बेटा करण देओल (28) बॉलीवुड में अभिनय कर रहा है और दूसरा बेटा राजवीर डायरेक्शन में अपना कॅरियर बना रहे है। सनी की मां और धर्मेंद्र की पहली बीवी का नाम प्रकाश कौर है। उनकी दो सगी बहने विजेता और लल्ली (अजेता) और एक भाई बॉबी हैं। धमेंद्र ने एक्ट्रेस हेमा मालिनी से दूसरी शादी की। हेमा की दो बेटी है पहली ईशा और दूसरी अहाना है।
Published on:
24 Apr 2019 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
