ऐसा लगता है जैसे गोविंदा का अफवाहों के साथ चोली-दामन का साथ रहा है, उनके विषय में यह भी कहा जाता है कि फिल्म ‘आंदोलन’ की शूटिंग के दौरान संजय दत्त के साथ विवाद इतना बढ़ा कि हाथापाई तक की नौबत आ गई, कहते हैं कि संजय दत्त ने तो गोविंदा को थप्पड़ तक जड़ दिया था। मीडिया में खबर यह आई कि गोविंदा ने संजय दत्त को उकसाया था जिससे संजय दत्त अनकंट्रोल हो गए और गोविंन्दा को उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया। लेकिन गोविंदा ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया था। अपनी सफाई में गोविंदा ने कहा था कि ‘दरअसल लंबे समय बाद मैंने ‘शोला और शबनम’ जैसी हिट फिल्म दी, इसी लिए लोग मेरी कामयाबी से जलकर ऐसी उल-जुलूल खबरें फैला रहे हैं। फिल्म मेकर्स मुझे साइन करने के लिए लाइन लगाकर खड़े हुए हैं।
ये बात कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही है और मेरे बारे में अनप्रोफेशनल होने की गलत अफवाहें उड़ा रहे हैं। मुझे संजय दत्त से क्या दिक्कत हो सकती है?’ गोविंदा ने कहा कि ‘हमने कई फिल्में साथ की हैं फिल्म ‘आंदोलन’ के बाद ‘दो कैदी’ में भी साथ-साथ शूटिंग की, फिर हमारे संबंध कैसे खराब हो सकते हैं?’
गोविंदा ने कहा कि ‘पहलेभी जब धर्मेंद्र जी के साथ जब मैने फिल्म की थी तब भी यह बात उठी थी कि धर्मेंद्र जी मुझे चांटा मारा था, लेकिन यह भी कोरी बकवास थी जो सरासर गलत है।‘ गोविंदा के गुस्से की हमेंशा चर्चा होती है और सुर्खियां भी बनती है, विदित हो कि फिल्म ‘मनी है तो हनी है’ के प्रमोशन के दौरान एक पत्रकार पर हाथ उठा दिया था।