दरअसल, जानकारी के अनुसार मालेगांव से सलमान खान के पास मदद के लिए फोन आया था। उनकी पूरी टीम ने जांच पड़ताल कर वहां पर रह रहे लोगों के लिए खाना का सभी सामान उन तक भिजवाया। सन सिटी में रहने वाली 50 वर्कर्स का भी अब सलमान खान खर्च उठाएंगे। सलमान खान के मैनेजर जॉर्डी पटेल ( Jordy Patel ) ने खुद इस बात की पुष्टि की है।
बता दें सलमान 4 करोड़ 80 लाख रूपये देकर मजदूरों की मदद कर चुके हैं। उन्होंने कुछ समय पहले 16 हज़ार मजदूरों के अकाउंट में 3 हज़ार रुपये भेजकर उनकी मदद की थी। आकड़ों के हिसाब से कुल मिलाकर 19 हजार मजदूर हैं। जिनमें से 3 हजार मजदूरों को यशराज फिल्म्स ने 5 हज़ार रुपये भेजे थे।