बॉलीवुड

मजदूरों के लिए सलमान खान ने ट्रक में भिजवाया राशन,अंकाउट में डाले पैस,फैंस ने की जमकर तारीफ

दिहाड़ी मजदूरों के लिए सलमान खान ( Salman Khan ) ने भेजा राशन से भरा ट्रक
तीन-तीन हज़ार की धनराशि भी भेज चुके हैं
ईस्ट एरिया के विधायक जीशान सिद्दीकी ( Zeeshan Siddiqui ) ने ट्वीट कर कहा शुक्रिया

Apr 12, 2020 / 09:07 am

Shweta Dhobhal

दिहाड़ी मजदूरों के भिजवाया राशन

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के चलते कोहराम मचा हुआ है। संक्रमण से बचने के लिए देश में लॉकडाउन घोषित है। लॉकडाउन का सबसे बुरा असर उन लोगों पर पड़ रहा है। जो दिहाड़ी-मजदूरी करने एक राज्य से दूसरे राज्य आए थे, और अब लॉकडाउन के चलते जहां हैं वहीं फंस गए हैं। वे सभी अपने घरों से दूर से हैं। ना ही उनेक पास रहने के लिए घर है और ना ही खाने के लिए खाना। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ( Salman Khan ) ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि वो मुंबई के 25000 दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगे। वादे के अनुसार बीते दिन सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री के मजदूरों के लिए ट्रक भरकर राशन भिजवाया। सोशल मीडिया पर सलमान की खूब तारीफ हो रही है। उनके फैंस उनके इस अंदाज की खूब सरहाना कर रहे हैं।

https://twitter.com/BeingSalmanKhan?ref_src=twsrc%5Etfw

राशन से भरे ट्रक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। दरअसल,बांद्रा के ईस्ट एरिया के विधायक जीशान सिद्दीकी ( Zeeshan Siddiqui ) ने सलमान द्वारा की गई मदद की जानकारी ट्वीट कर दी। जीशान ने दो ट्वीट किए जिसमें उन्होंने मदद करने लिए सलमान का धन्यवाद किया। उन्होंने दो तस्वीरें भी पोस्ट की है। एक तस्वीर में ट्रक है जिसमें खाने से भरी बोरियां दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी फोटो में सफेद रंग के कई बैग है। उन्होंने फोटो को शेयर करते हुए लिखा है-‘आपकी इस मदद के लिए सलमान खान आपका धन्यवाद। जब भी किसी को मदद की जरूरत होती है आप हमेशा मदद के लिए एक कदम आगे रहते हैं।’ दूसरे ट्वीट में जीशान लिखते हैं ‘हमें ज्वाइन करने के लिए सलमान खान आपका बहुत धन्यवाद, कोरोनावायरस की इस जंग में कोई भी भूखा नहीं सोना चाहिए। सलमान आर्थिक रूप से भी दिहाड़ी मजदूरों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने 16000 मजदूरों के अंकाउट में करीबन 4 करोड़ 80 लाख रुपये भेजे थे।

जानकारी के अनुसार 3000 मजदूरों के बैंक अंकाउट में यश राज फिल्मस ( Yash Raj Films ) ने करीबन पांच-पांच हज़ार रुपये डाले थे। वहीं सलमान ने तीन-तीन हज़ार रुपये ट्रांसफर किए थे। बता दें फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉय के डाटा के मुताबिक फिल्म इंडस्ट्री में 19000 मजदूर हैं। बता दें इस वक्त सलमान अपने पनवेल के फार्म हाउस में फंसे हुए हैं। उन्होंने अपने भतीजे संग एक वीडियो शेयर की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि वो कई हफ्तों से अपने पिता से नहीं मिले हैं। बढ़ते हुए कोरोनावायरस से उन्हें डर लगने लगा है। उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि प्लीज़ घर पर ही रहिए नहीं तो लॉकडाउन और बढ़ जाएगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मजदूरों के लिए सलमान खान ने ट्रक में भिजवाया राशन,अंकाउट में डाले पैस,फैंस ने की जमकर तारीफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.