ओटीटी पर आप हर कंटेंट देखने के लिए बाध्य नहीं हैं: कुमुद मिश्रा
कोरोना की वजह से काफी समय से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। ऐसे में कई फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। ‘राम सिंह चार्ली’ उन्हीं में से एक है, जो सोनी लिव पर रिलीज हुई है। फिल्म में अभिनेता कुमुद मिश्रा चार्ली चैपलिन की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। इसमें उनके साथ अभिनेत्री दिव्या दत्ता भी लीड रोल में हैं। अभिनेता ने इस प्रोजेक्ट को लेकर पत्रिका एंटरटेनमेंट से खास बातचीत की।
ओटीटी पर आप हर कंटेंट देखने के लिए बाध्य नहीं हैं: कुमुद मिश्रा
कोरोना की वजह से काफी समय से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। ऐसे में कई फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। ‘राम सिंह चार्ली’ उन्हीं में से एक है, जो सोनी लिव पर रिलीज हुई है। फिल्म में अभिनेता कुमुद मिश्रा चार्ली चैपलिन की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। इसमें उनके साथ अभिनेत्री दिव्या दत्ता भी लीड रोल में हैं। अभिनेता ने इस प्रोजेक्ट को लेकर पत्रिका एंटरटेनमेंट से खास बातचीत की।
मेरे लिए लाइफटाइम किरदार कुमुद ने कहा कि इस रोल के लिए हां करने की दो वजहें हैं। पहला फिल्म के डायरेक्टर नीतिन कक्कड़ और दूसरी फिल्म की कहानी। नीतिन के साथ पहले मैं फिल्म ‘फिल्मिस्तान’ में काम कर चुका हूं। इस फिल्म की कहानी ऐसी है कि सुनते ही मैं और ज्यादा कॉन्फीडेंट हो गया। ऐसे किरदार निभाने के मौके कम ही मिलते हैं। मेरे लिए यह लाइफटाइम कैरेक्टर है तो ना कहने का तो प्रश्न ही नहीं था।
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ज्यादा अवसर अभिनेता का कहना है कि ओटीटी पर कलाकारों लिए ज्यादा अवसर हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अलग—अलग तरह का कंटेंट आ रहा है। बहुत—सी वेब सीरीज अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। सबसे बड़ी बात है कि यहां आप अपनी पंसद का कंटेंट देख सकते हैं। वहीं दूसरी ओर फिल्मों के लिए सिनेमाघर भी बहुत जरूरी हैं। उम्मीद है कि जल्द ही थिएटर फिर से खुलेंगे और दर्शक बड़ी फिल्मों का मजा सिनेमाहॉल में ले पाएंगे।
दिव्या दत्ता के साथ काम करने का अनुभव इस फिल्म में कुमुद मिश्रा के साथ अभिनेत्री दिव्या दत्ता लीड रोल में हैं। उनके साथ काम करने के अनुभव पर अभिनेता ने कहा, दिव्या दत्ता के साथ काम करने का अनुभव बहुत शानदार रहा। बहुत पहले मैंने उनके साथ एक सीरीज ‘किसी ने तितली को देखा है क्या’ में काम किया था। उस वक्त मैं उनके काम का फैन हो गया था। वह बहुत अच्छी एक्टर हैं। वह हर सीन को बहुत आसानी से कर लेती हैं और उनमें अपना इनपुट भी देती हैं। किरदार कैसा भी हो, वह खुद को उसमें ढाल लेती हैं।
लॉकडाउन में परिवार के साथ बिताया समय कुमुद ने बताया कि लॉकडाउन में उन्होंने खाना बनाना, घर की सफाई जैसे काम किए। लंबे समय बाद परिवार के साथ इतना समय बिताने का मौका मिला। काम की व्यस्तता के कारण पत्नी और बेटे को ज्यादा समय नहीं दे पाता था।