B’day Spcl: बस कंडक्टर से महानायक बने रजनीकांत, इन वजहों से छह दशकों से हिट है यह स्टार
आखिरी बार उन्हें 1994 में मूवी ‘वारिस’ और शेखर सुमन के एक सीरियल ‘रिपोर्टर’ में देखा गया था। 2003 से वे लापता हो गए। जब उनके खास रहे दोस्त ऋषि कपूर(Rishi Kapoor) को राज किरण की मौत के बारे में खबर लगी,उन्हें बिल्कुल यकीन नहीं हुआ। तब उन्होंने उन्हें ढूंढने का फैसला लिया।
बताया जाता है कि जब ऋषि कपूर ने उनके भाई गोविंद मेहतानी से उनके बारे में जानकारी ली तो पता चला कि राज पिछले दस साल से अमेरिका के अटलांटा में एक पागलखाने में भर्ती है। उन्होंने बताया कि राज किरण (Raj Kiran) को उनके परिवार ने धोखा दिया था, तब से वे डिप्रेशन में चले गए और अपना मानसिक संतुलन खो बैठे थे। वहीं दीप्ति नवल(Deepti Naval) ने उन्हें अमेरिका में टैक्सी चलाते हुए देखा था।
राज किरण जब तक फिल्मों में थे, सभी ने पूछा, स्वागत किया, लेकिन जब फिल्मों से नाता टूटा तो इंडस्ट्री के लोगों ने भी राज किरण को अपनी जिंदगी से निकाल फेंका, ठीक वैसे ही जैसे कोई दूध से मक्खी निकालकर फेंक देता है। कई लोगों की मानें तो बेशक राज किरण ने फिल्में छोड़ दी थीं लेकिन उनके पास अच्छा-खासा पैसा था, पर डिप्रेशन और पागलपन के चलते उनका सारा पैसा खत्म हो गया।बेहद दुख की बात है कि 70 और 80 के दशक का ये सुपरस्टार ऐसे भुला दिया गया लेकिन उनके फैंस आज भी उनकी फिल्में देख उन्हें याद करते हैं।