scriptखुलेआम डबल मीनिंग जोक्स मारते हैं ये स्टार्स, किसी से नहीं शरमाते, लिस्ट देख नहीं करेंगे यकीन | Patrika News
बॉलीवुड

खुलेआम डबल मीनिंग जोक्स मारते हैं ये स्टार्स, किसी से नहीं शरमाते, लिस्ट देख नहीं करेंगे यकीन

आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे सेलिब्रिटी की लिस्ट बताने वाले हैं, जो खुलेआम डबल मीनिंग जोक्स मारने में किसी से भी नहीं शरमाते हैं। ये सेलेब्स तो कई बार कैमरे के साथ भी ऐसे-ऐसे जोक्स मार देते हैं, जिसकी वजह से एक्ट्रेस या वहां मौजूद दूसरे लोग भी शर्मा जाते हैं। आइए आज ऐसे ही सितारों की लिस्ट देखें।

Mar 13, 2024 / 02:27 pm

Gausiya Bano

deepika padukone
1/10

दीपिका पादुकोण डबल मीनिंग जोक्स मारने में बिल्कुल नहीं शरमाती हैं। एक बार तो दीपिका ने रणबीर और रणवीर दोनों को 'पलंगतोड़' कह दिया था।

ranbir_kapoor.jpg
2/10

इस लिस्ट में रणबीर कपूर का नाम भी शामिल है। उन्होंने एक इवेंट में करण जौहर को लेकर खुलेआम मजाक भी कर दिया था।

karan johar
3/10

करण जौहर भी कई बार खुलेआम डबल मीनिंग जोक्स मार चुके हैं। इसलिए इनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

akshay_kumar.jpg
4/10

अक्षय कुमार को भी आपने कई बार कॉमेडी करते हुए देखा होगा। लेकिन एक्टर कॉमेडी के साथ-साथ डबल मीनिंग जोक्स मारने से बिल्कुल नहीं शरमाते हैं।

alia_bhatt.jpg
5/10

आलिया भट्ट का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वह कई बार खुलेआम डबल मीनिंग हंसी-मजाक कर देती हैं।

shahrukh_khan_dm.jpg
6/10

शाहरुख खान भी डबल मीनिंग जोक्स मारने में बिल्कुल नहीं कतराते हैं। एक्टर ने एक बार अपने बालों को लेकर एक गंदा जोक भी मारा था।

ranveer_singh.jpg
7/10

डबल मीनिंग जोक्स वाली इस लिस्ट में रणवीर सिंह का नाम भी शामिल है। उन्हें आपने अक्सर हंसी-मजाक करते हुए भी देखा होगा।

salman_khan_dm.jpg
8/10

सलमान खान ने आपको अक्सर हंसी-मजाक करते हुए देखा होगा। यहां तक कि वो कई बार ऑन-स्क्रीन भी डबल मीनिंग जोक्स मार चुके हैं।

varun_dhawan.jpg
9/10

एक्टर वरुण धवन भी पब्लिक में कुछ भी बोलते हुए नहीं शरमाते हैं। एक बार उन्होंने 'ढिसूम' के प्रमोशन के दौरान भी डबल मीनिंग जोक मारने की कोशिश की थी।

ritesh_deshmukh.jpg
10/10

इस लिस्ट में रितेश देशमुख का नाम भी शामिल है। वो भी कई बार खुलेआम डबल मीनिंग जोक्स मार देते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / खुलेआम डबल मीनिंग जोक्स मारते हैं ये स्टार्स, किसी से नहीं शरमाते, लिस्ट देख नहीं करेंगे यकीन

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.