सोशल मीडिया पर मौत की अफवाहों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘उन्हें लगता है कि अपने फिल्मी सफर में हर एक अभिनेता को मीडिया में मरना ही पड़ता है। इसे देख लगता है कि इस बार उनकी बारी है। उनका मनाना है कि ना जाने कौन ऐसी खबरों को बढ़ावा देता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कुछ दिनों पहले दुर्भाग्यपूर्ण दो फिल्मी सितारों को खो चुके हैं और उनका अभी मरने का समय नहीं आया है। सभी लोग ऐसी खबरें फैलाना बंद कर दें। बता दें अनंत को 16 बार नेशनल अवॉर्ड से नवाज़ा जा चुका है।
अनंत महादेवन ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत सन् 1980 से की थी। उन्हें फिल्मों में अक्सर विलेन का किरदार निभाते हुए देखा गया है। उनके नाम कई सुपरहिट फिल्में भी हैं। गुज़रे जमाने में उन्होंने कई दिग्गज कलाकारों संग भी काम किया है। लेकिन 1989 में उन्होंने टीवी शो ‘इंद्रधनुष’ ( Indradhanush ) बनाकर निर्देशन में अपना हाथ अजमाया।