कुली’ की शूटिंग के दौरान लगी गंभीर चोट
फिल्म कुली का किस्सा तो हर कोई जानता है। फिल्म की शूटिंग के दौरान पुनीत इस्सर के साथ हुई फाइट सीन ने बिग बी को अस्पताल पहुंचा दिया। इस सीन के दौरान अमिताभ बच्चन को काफी गंभीर चोट गई थी। जिसकी वजह से वह कोमा चले गए ते। इलाज के दौरान उन्हें लगभग 60 बोतलें खून की चढ़ी थीं। इस खबर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। यही नहीं बताया तो यह भी जाता कि डॉक्टर्स ने जया बच्चन तक को यह कह दिया था कि वह उनसे अंतिम बार मिलें, लेकिन जैसे वह उनके पास पहुंची जया को एहसास हुआ कि उन्हें होश आ रहा है। जिसके बाद बिग बी मौत की जंग को जीत कर अपने चाहने वालों के पास आए।
छोटी आंत का ऑपरेशन
साल 2005 में अमिताभ बच्चन की छोटी आंत एक हिस्से की सर्जरी की गई थी। बताया गया था कि अभिनेता की छोटी आंत की कोशिकाएं कमजोर हो गई थीं। जिसकी वजह से उनके पेट पर सूजन आ जाती थी।
गोवा एयरपोर्ट पर Veer Sahu संग नज़र आईं Sapna Choudhary, स्टाइलिश लुक में नज़र आया कपल
पेट दर्द की शिकायत
साल 2008 में भी अमिताभ बच्चन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा था पेट दर्द की शिकायत के चलते उन्हें भर्ती कराया गया था।
लीवर ने काम करना कर दिया था बंद
अमिताभ बच्चन साल 2012 में भी अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनके 75% लीवर ने काम करना छोड़ दिया था। जिसके बाद उनका ऑपरेशन किया गया था।
Malaika Arora संग सैफ-करीना के घर पहुंचे Arjun Kapoor नज़र आए गुस्से में, शख्स को डांट लगाते हुए वायरल हुई फोटोज
शूटिंग के दौरान अचानक से हुआ पीठ और गर्दन में दर्द
फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को भारी भरकम कपड़े पहनने होते थे। जिसकी वजह से एक बार शूट पर अचानक से गर्दन और पीठ पर जोरदार दर्द हुआ। जिसके बाद उन्हें तुंरत डॉक्टर की एक टीम के साथ मुंबई की ओर रवाना किया गया। जिसके बाद जया बच्चन ने उनके ठीक होने की जानकारी दी थी।
कोरोनावायरस की चपेट में आए अमिताभ बच्चन
साल 2020 में अमिताभ बच्चन तब अस्पताल में भर्ती हुए थे। जब उन्हें कोरोनावायरस हो गया था। जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उन्हें काफी समय तक आईसीयू में भी एडमिट रहना पड़ा था। एक महीने तक उनका इलाज चला था।