हमारे बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स है जो अपनी नाम और शोहरत के लिए आज भी हमारे बीच फेमस है| हमारे फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से अभिनेता और अभिनेत्री है जिन्होंने अपने दमदार एक्टिंग और फेम के चलते लाखो लोगो के दिलो में राज़ किया है और इसी के चलते बॉलीवुड में काफी नाम भी कमाया है| वै से तो बॉलीवुड में काफी लोग अपना भाग्य आजमाने के लिए आते है लेकिन उनमे से बहुत ही कम लोग ऐसे होते है जिनकी किस्मत बुलंद होती है और ऐसे ही लोग अपनी कामयाबी को हासिल कर पाते है| और कुछ लोग 2 या 3 फिल्मो में ही फ्लॉप हो जाते है| आज हम आपको ऐसे ही अभिनेता के बारे में बताने जा रहे है जो अभिनय के दम पर लाखो दिलो पर राज कर रहे है|
जैसा कि आप सभी जानते है कि हमतरे बॉलीवुड की फ़िल्मी जगत की जानी-मानी हस्ती किंग खान जिनकी एक्टिंग के आज लाखो लोग दीवाने है और उन्होंने अपने अभिनय के दम पर सभी को अपना दीवाना बना दिया है| आपको ये भी बता दे की इन्होने कई अभिनेत्रियों के साथ फिल्मे की है लेकिन क्या आपको पता है की ऐसी कौन सी अभिनेत्री है जो की सहरुख के साथ काम करना पसंद नही करती है आज हम आपको उन्ही तीन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे है| आइये देखते है आखिर कौन है वो 3 अभिनेत्रीयां|
सोनम कपूर- बॉलीवुड की फैशन डीवा सोनम कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए 10 साल हो गए हैं। फिल्म सरवरिया में पहली बार वह पर्दे पर लोगों के सामने आईं और अखबारों और टी.वी. चैनलों पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। सोनम कपूर हिन्दी फिल्मों में आज के समय की शीर्ष अभिनेत्रियों में से एक हैं। व्ही सोनम कपूर का भी मानना है कि उनकी और शाहरुख खान की उम्र में काफी अंतर है और लोग किसी भी तरह इस जोड़ी को कोई भी पसंद नहीं करेगा| इसी वजह से वो इनके साथ काम करने से कतराती हैं|
हेमा मालिनी- हेमा मालिनी जिन्हें की दें गर्ल भी कहा जाता है| आप जानते हैं कि अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से सबके दिलों पर राज करने वाली हेमा मालिनी किंग खान शाहरुख खान की एक बात से काफी नफरत करती हैं। आपको बता दे कि हेमा मालिनी किंग खान को बिलकुल भी पसंद नहीं करती है| हेमा ने बताया कि उन्हें शाहरुख की हकलाने और ओवरएक्टिंग बिलकुल पसंद नहीं है और इसी बजह से वह उसके साथ काम नही करना चाहती| आपको बता दे की शाहरुख़ ने अपने करियर के शुरुआती दौर में शाहरुख खान ने एक ऐसी फिल्म की थी, जिसकी निर्माता-निर्देशक लोकप्रिय हेमा मालिनी थीं। उनकी फिल्म का हीरो होने के बाद भी हेमा मालिनी शाहरुख से किसी एक वजह से नफरत करती थीं। कहा जाता है की हेमा मालिनी शाहरुख के बोलने की स्टाईल और उनके बालों से बहुत ज्यादा चिढ़ती थीं। वो हमेशा ही शाहरुख के बालों के पीछे पड़ी रहतीं थी।
यह भी देखें- संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में एक-दो नहीं बल्कि कुल 18 अभिनेत्रियां काम करेंगी, जूही चावला भी निभाएंगी यह भूमिकाअमीषा पटेल अमीषा पटेल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा है । जिन्होंने 2000 के रोमांटिक थ्रिलर फिल्म से अपने अभिनय की शुरुआत की, कहो ना … प्यार है और गदर में अपने प्रदर्शन के लिए महत्वपूर्ण प्रशंसा प्राप्त की। उन्हें फिल्मफेयर विशेष प्रदर्शन पुरस्कार प्राप्त करने के लिए 2002 के फिल्म हमराज़ में उनके प्रदर्शन को आलोचकों की प्रशंसा मिली और यह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री से नवाज़ा गया| वैसे देखा जाये तो अमीषा पटेल ने शाहरुख खान के साथ कई फिल्मो में काम किया है लेकिन अमीषा को लगता है कि उनकी और शाहरुख़ की जोड़ी कभी अच्छी जमी नही|