scriptबच्चन फैमिली की इस महिला सदस्य की फोटो सीने से लगाकर घूमते थे बॉबी देओल | Boby Deol childhood crush was Jaya Bachchan | Patrika News
बॉलीवुड

बच्चन फैमिली की इस महिला सदस्य की फोटो सीने से लगाकर घूमते थे बॉबी देओल

उस समय मैं उनका नाम भी ढंग से नहीं ले पाता था लेकिन उनका फोटो हमेशा अपने पास रखता था।

Jan 27, 2018 / 04:59 pm

पवन राणा

Boby Deol childhood crush

Boby Deol childhood crush

बॉबी देओल के करियर की शुरूआत काफी अच्छी रही और लंबे समय तक उन्हें अच्छी फिल्में मिलती रहीं। हालांकि बाद में उनके भाग्य ने साथ देना छोड़ दिया और अब उनके पास ना के बराबर फिल्में हैं।

बॉबी देओल की लंबे समय से कोई फिल्म ऐसी नहीं रही है जिसे उनके फैंस याद रख सकें। बॉबी ने तो कई बार वापसी की कोशिश की लेकिन अब तक उनकी ऐसी हर कोशिश नाकाम रही है। आज हम आपको उनके बचपन का एक रोचक किस्सा बताते हैं जब बॉबी को एक एक्ट्रेस इतनी पंसद आ गई थी कि वो उनकी फोटो सीने से लगाए घूमते थे।

जब शाहरुख ने खोला प्रियंका संग उनके रिश्ते का सच, बताया- वो मेरे इतने करीब हैं कि बाल बनाता हूं तो…

दरअसल बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में ये बात बताई थी। बॉबी ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि बचपन में उन्हें बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जया बच्चन इतनी पंसद आ गई थी कि वो उनकी फोटो हमेशा साथ लेकर घूमते थे। बॉबी ने बताया कि ये उस वक्त की बात है जब वो जया जी का नाम भी ठीक से नहीं ले पाते थे।

यह भी पढ़ें

गिले शिकवे भुलाकर रणबीर की मां नीतू ने दीपिका को दिया खास तोहफा, क्या वापस मांगने वाली हैं बेटे के लिए हाथ?

बॉबी ने कहा कि जब मैं बच्चा था तब मैं जया जी का बहुत बड़ा फैन था। उस समय मैं उनका नाम भी ढंग से नहीं ले पाता था लेकिन उनका फोटो हमेशा अपने पास रखता था। जब मैं शोले के सेट पर शूटिंग देखने के लिए गया तो मैं बहुत उत्साहित था क्योंकि वो वहीं थीं और मैं उनका बहुत बड़ा फैन था। साथ ही बॉबी देओल ने बताया कि जया जी को भी इस बात का पता है और मैं उन्हें आंटी बुलाता हूं क्योंकि वो अभिषेक की मां हैं। वो बहुत अच्छी लेडी हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बच्चन फैमिली की इस महिला सदस्य की फोटो सीने से लगाकर घूमते थे बॉबी देओल

ट्रेंडिंग वीडियो