सड़क पर भीख मांग रहे बिग बॉस फेम शिव ठाकरे, बुरा हुआ हाल, चेहरा देख डर गए लोग!
फिल्म लव हॉस्टल में विक्रांत एक मुस्लिम लड़के अहमद शौकीन का जबकि सान्या मल्होत्रा एक हिंदू लड़की ज्योति दिलावर के रोल में थीं। दोनों एक दूसरे से चोरी छुपे शादी कर लेते हैं। फिल्म में विराज ज्योति का भाई रहता है। ज्योति के घरवाले विराज को अहमद के जान से मार देने की जिम्मेदारी देते हैं। इस क्रम में, उसकी जो भी अड़चन बनता है, वह उसे मारता चला जाता है। इसके क्लाइमैक्स में विलेन की मौत हो जाती है।