क्या होता बॉबी देओल के किरदार ‘अबरार’ का डायलॉग?
अब बॉबी ने एनिमल फिल्म में अपने किरदार को लेकर एक नया खुलासा किया है। बॉबी देओल ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने किरदार अबरार के बारे में कहा कि अगर वह बोलता तो वह कहता- “तू और तू इधर आ”
अब बॉबी ने एनिमल फिल्म में अपने किरदार को लेकर एक नया खुलासा किया है। बॉबी देओल ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने किरदार अबरार के बारे में कहा कि अगर वह बोलता तो वह कहता- “तू और तू इधर आ”
इस सीन में होता डायलॉग
एनिमल फिल्म में बॉबी देओल का एक सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस सीन में बॉबी देओल (अबरार) अपने कमरे का दरवाजा खोलते हैं और चाकू से अपनी दोनों पत्नियों को इशारा कर के अंदर बुलाते हैं। इसी सीन की ओर इशारा करते हुए मजाकिया अंदाज में बॉबी कहते हैं कि मेरा डायलॉग होता- “तू और तू इधर आ।”
इस वजह से बने गूंगे
बॉबी देओल को फिल्म की पहली झलक में देखकर दर्शकों ने बहुत उम्मीदें लगाई थी। लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद पता चला कि उनकी स्क्रिन टाइमिंग काफी कम है, जिससे दर्शकों को थोड़ी निराशा हुई। हालांकि उनके किरदार ने बिना कुछ कहे ही काफी तारीफ बटोरी। बता दें कि फिल्म की डिमांड ही ऐसी थी की बॉबी देओल को गूंगे का किरदार निभाना पड़ा।