बॉलीवुड

ANIMAL फिल्म में क्यों बनें बॉबी देओल गूंगे, अगर बोलते तो ये होते डायलॉग

बॉबी देओल ने एनिमल मूवी में अपने किरदार के डायलॉग को लेकर खुलासा किया उन्होंने बताया कि अगर वह कैरेक्टर कुछ बोलता तो क्या बोलता। आइए जानते हैं विस्तार से।

Jan 10, 2024 / 07:06 pm

Suvesh Shukla

ब्लॉकबस्टर मूवी एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। दर्शकों को इस फिल्म ने खूब एंटरटेन किया। रनवीर कपूर ने इस फिल्म में अपनी अदाकारी से सभी प्रशंसा बटोरी। वहीं बॉबी देओल ने कम स्क्रिन टाइमिंग में और बिना कोई डायलॉग बोले सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने केवल अपने हावभाव से ही अपने किरदार को बखूबी दर्शकों के सामने प्रजेंट किया।
क्या होता बॉबी देओल के किरदार ‘अबरार’ का डायलॉग?
अब बॉबी ने एनिमल फिल्म में अपने किरदार को लेकर एक नया खुलासा किया है। बॉबी देओल ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने किरदार अबरार के बारे में कहा कि अगर वह बोलता तो वह कहता- “तू और तू इधर आ”

इस सीन में होता डायलॉग
एनिमल फिल्म में बॉबी देओल का एक सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस सीन में बॉबी देओल (अबरार) अपने कमरे का दरवाजा खोलते हैं और चाकू से अपनी दोनों पत्नियों को इशारा कर के अंदर बुलाते हैं। इसी सीन की ओर इशारा करते हुए मजाकिया अंदाज में बॉबी कहते हैं कि मेरा डायलॉग होता- “तू और तू इधर आ।”

इस वजह से बने गूंगे
बॉबी देओल को फिल्म की पहली झलक में देखकर दर्शकों ने बहुत उम्मीदें लगाई थी। लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद पता चला कि उनकी स्क्रिन टाइमिंग काफी कम है, जिससे दर्शकों को थोड़ी निराशा हुई। हालांकि उनके किरदार ने बिना कुछ कहे ही काफी तारीफ बटोरी। बता दें कि फिल्म की डिमांड ही ऐसी थी की बॉबी देओल को गूंगे का किरदार निभाना पड़ा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ANIMAL फिल्म में क्यों बनें बॉबी देओल गूंगे, अगर बोलते तो ये होते डायलॉग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.