ये कोई और नहीं बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल थे। उनकी डेब्यू मूवी ‘बरसात’ ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जिसे जानने के बाद आज भी एसआरके के फैंस दांतों तले उंगली दबा लेते हैं। इस फिल्म ने पहले ही दिन ओपनिंग डे पर 68 लाख रुपये की कमाई की थी। ‘बरसात’ का पहले वीक का कलेक्शन 3.66 करोड़ रुपये था।
न्यूकमर्स से हार गए थे शाहरुख
न्यूकमर्स से हार गए थे शाहरुख
जबकि शाहरुख और काजोल स्टारर मूवी ‘डीडीएलजे’ ने पहले दिन 55 लाख रुपये की कमाई की थी। पहले सप्ताह में इस फिल्म ने 3.37 करोड़ रुपये ही कमाए थे। इस तरह न्यू कमर्स बॉबी देओल और ट्विंकल खन्ना की इस मूवी ने शाहरुख और काजोल जैसे स्टार्स की मूवी को आंकड़ों यानी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में मात दे दी थी।
डर और दहशत ‘कंगुवा’ के आगे लगेगा फीका, बॉबी देओल का नई फिल्म में दिखेगा खूंखार अवतार
मजे की बात ये है कि ये दोनों ही फिल्में एक ही साल यानी 1995 में रिलीज हुई थीं। ‘बरसात’ को राजकुमार संतोषी और ‘डीडीएलजे’ को आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। इनमें कौन सी मूवी आपकी फेवरेट है, कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताना।
यह भी पढ़ें