scriptइस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे बॉबी देओल, पिता धर्मेंद्र ने तोड़ डाला 5 साल का रिश्ता | Bobby Deol madly love with actress neelam kothari love story ended bec | Patrika News
बॉलीवुड

इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे बॉबी देओल, पिता धर्मेंद्र ने तोड़ डाला 5 साल का रिश्ता

Bobby Deol Birthday: बॉबी देओल बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस से बेहद प्यार करते थे पर पिता की वजह से अधूरी रह गई दोनों की लव स्टोरी…

Jan 27, 2024 / 11:39 am

Priyanka Dagar

bobby_deol_madly_love_with_actress_neelam_kothari_love_story_ended_because_of_father_dharmendra.jpg

बॉबी देओळ इस एक्ट्रेस के प्यार में थे पागल

Bobby Deol Love Story: ‘एनिमल’ के सुपरस्टार बॉबी देओल का आज 27 जनवरी को जन्मदिन हैं। एक्टर का जन्म 1969 में हुआ था। वह आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी को उनके जन्मदिन पर फोटो शेयर कर खूब प्यार लुटाया था पर क्या आप जानते हैं कि बॉबी देओल भी बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस से बेहद प्यार करते थे वह उससे शादी करना चाहते थे पर पिता धर्मेंद्र की वजह से उनका प्यार अधूरा रह गया…
इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे बॉबी देओल
बता दें, बॉबी देओल जिससे प्यार करते थे वह एक्ट्रेस नीलम कोठारी थी। नीलम और बॉबी एक दूसरे से काफी प्यार करते थे लेकिन दोनों की लव स्टोरी में बॉबी के पिता धर्मेंद्र विलेन बन गए थे। उनकी वजह से बेटे बॉबी का प्यार कभी पूरा नहीं हो पाया। धर्मेंद्र को नीलम काफी पसंद थी उन्हें एक्ट्रेस से कोई दिक्कत नहीं थी पर वह नहीं चाहते थे कि इंडस्ट्री की कोई भी अभिनेत्री उनकी बहू बने।
यह भी पढ़ें

‘प्रेग्नेंसी या कुछ और चल रहा…’, प्राण प्रतिष्ठा में अनुष्का-विराट नहीं आए साथ नजर? फोटो हुआ वायरल

msg1822108393-57859.jpg
5 साल के रिश्ते को किया खत्म
बॉबी देओल ने 5 साल के रिश्ते को पल भर में ही खत्म कर दिया और 1996 में पिता की पसंद की लड़की से शादी कर ली। बॉबी देओल की पत्नी एक बिजनेस वुमन थी पर आज दोनों साथ में काफी खुश हैं और दोनों के दो बच्चें भी हैं। बॉबी अपनी फैमिली के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी पोस्ट करते रहते हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे बॉबी देओल, पिता धर्मेंद्र ने तोड़ डाला 5 साल का रिश्ता

ट्रेंडिंग वीडियो