बता दें, बॉबी देओल जिससे प्यार करते थे वह एक्ट्रेस नीलम कोठारी थी। नीलम और बॉबी एक दूसरे से काफी प्यार करते थे लेकिन दोनों की लव स्टोरी में बॉबी के पिता धर्मेंद्र विलेन बन गए थे। उनकी वजह से बेटे बॉबी का प्यार कभी पूरा नहीं हो पाया। धर्मेंद्र को नीलम काफी पसंद थी उन्हें एक्ट्रेस से कोई दिक्कत नहीं थी पर वह नहीं चाहते थे कि इंडस्ट्री की कोई भी अभिनेत्री उनकी बहू बने।
‘प्रेग्नेंसी या कुछ और चल रहा…’, प्राण प्रतिष्ठा में अनुष्का-विराट नहीं आए साथ नजर? फोटो हुआ वायरल
5 साल के रिश्ते को किया खत्मबॉबी देओल ने 5 साल के रिश्ते को पल भर में ही खत्म कर दिया और 1996 में पिता की पसंद की लड़की से शादी कर ली। बॉबी देओल की पत्नी एक बिजनेस वुमन थी पर आज दोनों साथ में काफी खुश हैं और दोनों के दो बच्चें भी हैं। बॉबी अपनी फैमिली के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी पोस्ट करते रहते हैं।