आरोप
– बॉबी ने इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा था कि रमणिक शराब पीकर मुझे पीटता है और मुझ पर हर दूसरे मर्द के साथ – नाजायज संबंध रखने के आरोप लगाता है।
– साथ ही बॉबी ने अपने पति पर प्रॉपर्टी और पैसा छीनने के आरोप भी लगाए।
– बॉबी ने कहा था कि रमणिक ने मुझे अपने मुंबई वाले फ्लैट में को-ऑनरशिप देने और भोपाल वाले पेंटहाउस में हिस्सा देने के लिए फोर्स किया।
– शादी के ठीक बाद अभिनेत्री के पैसे से जबरदस्ती एक SUV कार खरीद ली।
– अभिनेत्री पर नजर रखने के लिए बिल्डिंग के गार्ड को पैसे दिए। ताकि वो पति को उनकी हर एक हरकत की जानकारी देता रहे।
यह भी पढ़े-
बॉलीवुड के ये दो धुरंधर करेंगे IIFA को होस्ट, आलिया-रणबीर की परफॉर्मेंस के साथ और भी कई SURPRISES!
सुपर हॉट लुक में नजर आएंगी करीना और सोनम, ‘वीरे दी…’ की बिकनी फोटोज हो रही है जबरदस्त वायरल