बॉलीवुड

हनी सिंह का ब्लॉकबस्टर गाना ‘लव डोज 2.0’ इस दिन होगा रिलीज, कातिलाना लुक में नजर आएंगी उर्वशी रौतेला

Honey Singh Love Dose 2.0 Song: साल 2014 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर सांग ‘लव डोज’ का सेकेंड पार्ट Love Dose 2.0 आने वाला है। योयो हनी सिंह के साथ अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का जबरदस्त तड़का आपको देखने को मिलेगा।

Feb 18, 2024 / 10:30 pm

Saurabh Mall

Honey Singh Love Dose 2.0 Song

Honey Singh Love Dose 2.0 Song: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने इंटरनेशनल म्यूजिक सिंगल ‘लव डोज 2.0’ के लिए एक बार फिर यो यो हनी सिंह के साथ काम किया है। 2014 में हनी सिंह ने अपने ब्लॉकबस्टर गाने ‘लव डोज’ के लिए उर्वशी को चुना था। अब, ‘ब्राउन रंग’ फेम सिंगर ने सोशल मीडिया पर उर्वशी के साथ अपने सहयोग की घोषणा की। उन्होंने ‘सनम रे’ एक्‍ट्रेस के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें हनी सिंह ग्रे आउटफिट में हैं, जबकि उर्वशी काले रंग के टैंक टॉप और पिंक लेगिंग में दिख रही है। दोनों लेंस के लिए पोज दे रहे हैं। पोस्ट को शीर्षक दिया गया, “वह दूसरी डोज के लिए तैयार हैं, क्या आप तैयार हैं”
यो यो हनी सिंह ने कहा, “रोमांच के लिए तैयार हो जाइए, उर्वशी रौतेला अपकमिंग इंटरनेशनल म्‍यूजिक सिंगल ‘लव डोज 2.0’ को सामने लाने के लिए तैयार हैं। रिलीज की तारीख मेरे जन्मदिन के अलावा और कोई नहीं है। 15 मार्च को यह धमाका होने वाला है, क्या आप मनोरंजन में शामिल होने के लिए तैयार हैं?“
उर्वशी के पास ‘दिल है ग्रे’, बॉबी देओल और दुलकर सलमान, नंदमुरी बालकृष्ण के साथ ‘एनबीके109’, और ‘बाप’ जैसे प्रोजेक्ट पाइप लाइन में हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हनी सिंह का ब्लॉकबस्टर गाना ‘लव डोज 2.0’ इस दिन होगा रिलीज, कातिलाना लुक में नजर आएंगी उर्वशी रौतेला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.