बॉलीवुड

इस एक्टर ने की थी भरी महफिल में जीनत अमान की जमकर पिटाई, टूट गया था जबड़ा, चली गई एक आंख की…

जीनत ने एक्टर मजहर खान से 11 अक्टूबर, 1985 में शादी की थी। शादी के कुछ सालों बाद ही उनके बीच झगड़े होने लगे थे।

Nov 19, 2018 / 03:51 pm

Preeti Khushwaha

zeenat aman

बॉलीवुड में जीनत अमान को ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। जीनत का जन्म 19 नवंबर, 1951 को जर्मनी में हुआ। उनके पिता अमानउल्लाह ने मुगलेआजम और पाकीजा जैसी सुपरहिट फिल्मों में बतौर लेखक काम किया था, लेकिन महज 13 वर्ष की उम्र में जीनत के सिर से पिता का साया उठ गया। इसके बाद जीनत की मां उन्हें जर्मनी लेकर चली गयीं। इसके बाद महज 18 साल की जीनत मुंबई आ गईं। जीनत ने अपने कॅरियर की शुरुआत बतौर पत्रकार के रूप में की थी। बता दें कि एक्ट्रेस का अफेयर बॉलीवुड के एक शादीशुदा एक्टर संजय खान के साथ रहा। संजय ने जीनत के साथ अक्सर मारपीट करते थे। जीनत के जन्मदिन पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कई अनसुनी बाते बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं उनके बारे में…

 

किडनी फेल होने की वजह से हुई थी जीनत के पति की मौत:
जीनत ने एक्टर मजहर खान से 11 अक्टूबर, 1985 में शादी की थी। शादी के कुछ सालों बाद ही उनके बीच झगड़े होने लगे थे। खबरें तो यहां तक आईं की मजहर अक्सर उनके साथ मारपीट भी करते थे। दोनों के दो बेटे जहान और अजान हुए। बच्चे होने के बाद भी उनके बीच लड़ाई बंद नहीं हुई। कुछ सालों बाद ही मजहर की किडनी में इन्फेक्शन हो गया था, जिस वजह से वे बीमार रहने लगे थे और आखिरकार 1998 में किडनी फेल होने की वजह से उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट की मानें तो जीनत तलाक की अर्जी भी दे दी थी, लेकिन इसके पहले की तलाक हो पाता मजहर दुनिया छोड़कर चले गए।

 

zeenat aman

संजय ने तोड़ दिया था जीनत का जबड़ा:
बॉलीवुड में जीनत और संजय खान के अफेयर के किस्से काफी मशहूर हैं। खबरें तो यहां तक थी कि दोनों ने फिल्म ‘अब्दुल्ला’ की शूटिंग के दौरान गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी। जब दोनों के बीच अफेयर था उस वक्त संजय शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे थे। संजय खान ने एक दिन जीनत को फोन कर अपने साथ एक गाना शूट करने के लिए कहा लेकिन जीनत काफी बिजी थीं। डेट की कमी के चलते उन्होंने शूट से मना कर दिया जिसके बाद गुस्सैल संजय खान भड़क उठे और फोन पर ही जीनत को खूब खरी खोटी सुनाईं। संजय की बातों से जीनत काफी घबरा गईं। शूट खत्म होने के बाद संजय के घर पहुंची। तब उन्हें पता चला कि संजय ताज होटल में पार्टी करने गए हैं और जीनत भी वहां पहुंचीं। बता दें कि ये घटना 3 नवंबर, 1979 की है। जीनत को वहां देखते ही संजय को इतना गुस्सा आया की उन्होंने सबसे सामने उन्हें मारना शुरू कर दिया। संजय ने उन्हें इतना मारा था कि उनका जबड़ा टूट गया था। ऑपरेशन के बाद उनकी जॉ लाइन तो ठीक हो गई लेकिन दाहिनी आंख खराब हो गई। इस घटना का जिक्र संजय खान ने अपनी बायाेग्राफी ‘द बिग मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ’ में किया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / इस एक्टर ने की थी भरी महफिल में जीनत अमान की जमकर पिटाई, टूट गया था जबड़ा, चली गई एक आंख की…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.