फिल्म के लिए बाल कटवाने से मना कर दिया था:
नंदा जब छोटी थीं तब वह एक्टिंग नहीं करना चाहती थी। वहीं जब उन्हें एक फिल्म के लिए अपने बाल कटवाने थे तब उन्होंने उस फिल्म को करने से मना कर दिया था। लेकिन बाद में उन्हें उस फिल्म में काम करना पड़ा। ये फिल्म थी ‘मंदिर’। इस फिल्म के निर्देशक नंदा के पिता दामोदर थे। वहीं फिल्म पूरी होती इससे पहले ही नंदा के पिता का निधन हो गया।
इस एक्टर से बेइंतिहा मोहब्ब्त करती थी नंदा:
पिता के निधन के बाद घर की पूरी जिम्मेदारी नंदा के कंधे पर आ गई थी। उन्हें अपने बारे में सोचने का कभी मौका ही नहीं मिला। लेकिन एक ऐसा शख्स था जिससे नंदा बेइंतिहा मोहब्बत करती थीं। ये थे डायरेक्टर मनमोहन देसाई। वहीं देसाई भी उन्हें चाहते थे लेकिन बेहद शर्मीली नंदा ने मनमोहन को कभी अपने प्यार का इजहार करने का मौका ही नहीं दिया और उन्होंने शादी कर ली। इसके बाद नंदा ने अपने अकेलेपन में और मनमोहन अपनी शादीशुदा लाइफ में बिजी हो गए। लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी पत्नी का निधन हो गया।
52 की उम्र में शादीशुदा डायरेक्टर से की थी सगाई:
इसके बाद मनमोहन ने फिर से नंदा के नाम मोहब्बत का पैगाम पहुंचाया, जिसे नंदा ने कबूल कर लिया। बता दें कि जिस वक्त नंदा को मनमोहन ने शादी के लिए प्रपोज किया था उस दौरान उनकी उम्र 52 साल हो चुकी थीं। वहीं 52 साल की नंदा ने मनमोहन से सगाई कर ली थी। लेकिन यहां भी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। सगाई के दो साल बाद ही मनमोहन देसाई की एक हादसे में मौत हो गई। दोनों कभी एक नहीं हो पाए और नंदा अविवाहित ही रह गईं।