script52 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने की थी शादीशुदा डायरेक्टर से सगाई, लेकिन शादी के पहले ही हुआ ये हादसा और… | Birthday Special unknown facts about Veteran Actress Nanda love life | Patrika News
बॉलीवुड

52 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने की थी शादीशुदा डायरेक्टर से सगाई, लेकिन शादी के पहले ही हुआ ये हादसा और…

नंदा जब छोटी थीं तब वह एक्टिंग नहीं करना चाहती थी। वहीं जब उन्हें एक फिल्म के लिए अपने बाल कटवाने थे तब उन्होंने उस फिल्म को करने से मना कर दिया था।

Jan 09, 2019 / 09:01 am

Preeti Khushwaha

Veteran Actress Nand

Veteran Actress Nand

बॉलीवुड की Veteran Actress Nanda की आज बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 8 जनवरी, 1939 को हुआ था। नंदा अपने दौर की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार थीं। जब बॉलीवुड में नंदा ने काम करना शुरू किया था तो उनकी छवि ‘छोटी बहन’ की बन गई थी। क्योंकि पांच साल की उम्र में उन्होंने हीरो की छोटी बहन के रोल करने शुरू कर दिए थे। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी इस छवी को बदलकर अपनी पहचान हीरोइन के तौर पर बनाई। छोटी सी उम्र में ही उनके पिता का निधन हो गया था जिसके बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधे पर आ गई थी।

फिल्म के लिए बाल कटवाने से मना कर दिया था:
नंदा जब छोटी थीं तब वह एक्टिंग नहीं करना चाहती थी। वहीं जब उन्हें एक फिल्म के लिए अपने बाल कटवाने थे तब उन्होंने उस फिल्म को करने से मना कर दिया था। लेकिन बाद में उन्हें उस फिल्म में काम करना पड़ा। ये फिल्म थी ‘मंदिर’। इस फिल्म के निर्देशक नंदा के पिता दामोदर थे। वहीं फिल्म पूरी होती इससे पहले ही नंदा के पिता का निधन हो गया।

Veteran Actress Nand

इस एक्टर से बेइंतिहा मोहब्ब्त करती थी नंदा:
पिता के निधन के बाद घर की पूरी जिम्मेदारी नंदा के कंधे पर आ गई थी। उन्हें अपने बारे में सोचने का कभी मौका ही नहीं मिला। लेकिन एक ऐसा शख्स था जिससे नंदा बेइंतिहा मोहब्बत करती थीं। ये थे डायरेक्टर मनमोहन देसाई। वहीं देसाई भी उन्हें चाहते थे लेकिन बेहद शर्मीली नंदा ने मनमोहन को कभी अपने प्यार का इजहार करने का मौका ही नहीं दिया और उन्होंने शादी कर ली। इसके बाद नंदा ने अपने अकेलेपन में और मनमोहन अपनी शादीशुदा लाइफ में बिजी हो गए। लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी पत्नी का निधन हो गया।

Veteran Actress Nand

52 की उम्र में शादीशुदा डायरेक्टर से की थी सगाई:
इसके बाद मनमोहन ने फिर से नंदा के नाम मोहब्बत का पैगाम पहुंचाया, जिसे नंदा ने कबूल कर लिया। बता दें कि जिस वक्त नंदा को मनमोहन ने शादी के लिए प्रपोज किया था उस दौरान उनकी उम्र 52 साल हो चुकी थीं। वहीं 52 साल की नंदा ने मनमोहन से सगाई कर ली थी। लेकिन यहां भी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। सगाई के दो साल बाद ही मनमोहन देसाई की एक हादसे में मौत हो गई। दोनों कभी एक नहीं हो पाए और नंदा अविवाहित ही रह गईं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 52 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने की थी शादीशुदा डायरेक्टर से सगाई, लेकिन शादी के पहले ही हुआ ये हादसा और…

ट्रेंडिंग वीडियो