इस वजह से सायरा कभी नहीं बन पाईं दूसरी बार मां:
दिलीप कुमार और सायरा बानो के जीवन पर पत्रकार और लेखक उदयतारा नायर ने एक किताब लिखी है। इस किताब का नाम ‘द सब्स्टेंस एंड द शैडो’ है जिसके 400 पन्नों में दिलीप कुमार की जिंदगी सिमटी हुई है। एक इंटरव्यू में दिलीप कुमार ने बताया था कि साल 1972 में सायरा पहली बार प्रेग्नेंट हुईं थीं। 8 महीने की प्रेग्नेंसी में सायरा को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई। इस दौरान पूर्ण रूप से विकसित हो चुके भ्रूण को बचाने के लिए सर्जरी करना संभव नहीं था और दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद वह कभी भी प्रेग्नेंट नहीं हो सकीं। वहीं दिलीप कुमार ने बताया कि उनके मन में बाप न बन पाने की टीस कहीं दिल में ही रह गई। सायरा ने एक इंटरव्यू में कहा था अगर उनका बेटा होता तो वो शाहरुख खान के जैसा संस्कारों वाला होता।
इस अभिनेत्री से की थी चुपके से शादी:
समाज और परिवार में बच्चे के दबाव के चलते दिलीप कुमार ने अस्मां से दूसरी शादी कर ली थी। 80 के दशक के शुरुआत में दिलीप कुमार और सायरा बानो के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। तभी उनकी जिंदगी में आई ‘अस्मां’। 30 मई, 1980 को बेंगलोर में बिना सायरा के रजामंदी के दूसरी शादी कर ली, तो वे बुरी तरह टूट गईं। लेनिक इनकी ये शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं सकी और 22 जून, 1983 को दोनों के बीच तलाक हो गया।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब दिलीप को सायरा से नहीं मिला बच्चे का सुख तब चुपके से की थी इस एक्ट्रेस संग दूसरी शादी