वेटर का काम किया:
बोमन ईरानी ने वेटर का काम भी किया है। पढ़ाई के बाद उन्होंने मुंबई के होटल ताज में 2 साल तक काम किया था। वो वेटर और रूम सर्विस स्टाफ में थे। इसके बाद वो अपने परिवार के साथ काम में जुट गए। बोमन अपनी मां के साथ बेकरी की दुकान में 14 साल तक काम करते रहे।
कारों के शौकीन:
बोमन ईरानी को कारों का बहुत शौक है। वह अक्सर ऑटोमोबाइल शो में जाते रहते हैं। उनके पास कई लग्जरी कारें हैं। उनके पास जगुआर एक्सएफ जैसी लग्जरी कार है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 70 लाख रुपये है। इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज ई280 कार भी है। इस लग्जरी कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.3 करोड़ रुपये है।
42 की उम्र में डेब्यू:
बोमन ने अपने कॅरियर की शुरुआत थिएटर से की थी। उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू करीब 42 साल की उम्र में किया। उन्होंने वर्ष 2001 में आई फिल्म ‘एवरीबॉडी सेज आई एम फाइन’ से डेब्यू किया। उन्होंने ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘मैं हूं ना’, ‘डॉन-2’, ‘थ्री इडियट्स’, ‘जॉली एलएलबी’ और संजू जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय कर दर्शकों का दिल जीत लिया।