बॉलीवुड

बर्थडे स्पेशल : इन फिल्मों ने इरफान खान को बनाया पॉपुलर, एक में बने थे डाकू

इरफान का सपना क्रिकेटर बनने का था। लेकिन वे बन गए सबसे दिलों पर राज करने वाले अभिनेता। जब उनके कॅरियर का सुनहरा दौर आया तो उन्हें बीमारी ने घेर लिया….

Jan 07, 2020 / 03:01 pm

Shaitan Prajapat

irrfan khan

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय से अलग पहचान बना चुके अभिनेता इरफान खान हॉलीवुड में भी सक्रिय रहे हैं। उन्होंने ‘जुरासिक वर्ल्ड’ और ‘स्पाइडर मैन’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। अपने तीन दशक के कॅरियर में वे अब तक 50 से अधिक बॉलीवुड फिल्में कर चुके हैं। उनका का जन्म 7 जनवरी, 1966 को जयपुर में हुआ। पिछले काफी समय से वे अपनी रहस्यपूर्ण बीमारी की वजह से चर्चा में हैं। आइए जानते हैं उनकी पांच फिल्मों के बारे में जिन्होंने अभिनेता को पॉपुलर बनाया।
बनना चाहते थे क्रिकेटर, बन गए अभिनेता
इरफान का सपना क्रिकेटर बनने का था। लेकिन वे बन गए सबसे दिलों पर राज करने वाले अभिनेता। जब उनके कॅरियर का सुनहरा दौर आया तो उन्हें बीमारी ने घेर लिया। अब वे अपनी दूसरी इंनिंग की तैयारी में जुट गए हैं। इरफान ने वर्ष 1988 में आई फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ से डेब्यू किया, लेकिन पहचान मिली 2005 में आई ‘रोग’ से। इसके बाद उनकी फिल्म ‘हासिल’, ‘लंचबॉक्स’, ‘गुंडे’, ‘हैदर’, ‘पीकू’ और ‘जुरासिक वर्ल्ड’ रिलीज हुई।
‘पान सिंह तोमर’
जिन पांच फिल्मों ने पॉपुलर बनाया उनमें ‘पान सिंह तोमर’ का सबसे पहले आता है। तिग्मांशु धूलिया की फिल्म में इरफान ने एक डाकू का किरदार निभाया है। इसकी कहानी ‘पान सिंह तोमर’ की जिंदगी पर आधारित है। ऐसे नौजवान की कहानी, जो गरीबी के कारण फौज में भर्ती होता है, भूख मिटाने के लिए रेस ट्रैक पर दौड़ता है, देश के लिए मेडल जीतता है, लेकिन एक दिन बंदूक उठाकर डाकू बन जाता है।
‘लंच बॉक्स’
वर्ष 2013 में आई ‘लंच बॉक्स’ की कहानी मुंबई में रहने वाले साजन फर्नांडिस और एक हाउसवाइफ इला की है। फिल्म में इरफान ने साजन का किरदार निभाया है। इसका निर्देशन रितेश बत्रा ने किया है। इसके प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा, अनुराग कश्यप, अरुण रंगचारी और विक्रम जीत रॉय हैं।
Irrfan Khan

‘करीब करीब सिंगल’
वर्ष 2017 में आई फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ की कहानी एक 35 साल की उम्र की विधवा महिला जया (पार्वती) और 40 साल की उम्र के कवि योगी (इरफान खान) के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म का निर्देशन तनुजा चंद्रा ने किया है।
‘मदारी’
‘मदारी’ भी एक ऐसी फिल्म है जिसे इरफान ने अकेले अपने दम पर चर्चित बनाया। फिल्म की कहानी निर्मल कुमार (इरफान खान) की है जो किन्ही कारणवश चीफ मिनिस्टर के बेटे को अगवा करते हैं और उसके बाद पूरा सरकारी तंत्र चीफ मिनिस्टर के बेटे का पता लगाने में लग जाता है। फिल्म का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया है।
 

Irrfan Khan
‘पीकू’
वर्ष 2015 में शूजीत सरकार निर्देशित और रोहिणी लहरी के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘पीकू’ एक ड्रामा कॉमेडी फिल्म है। फिल्म की कहानी पीकू (दीपिका पादुकोण), बाबा (अमिताभ बच्चन) और राणा (इरफान खान) के इर्दगिर्द घूमती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बर्थडे स्पेशल : इन फिल्मों ने इरफान खान को बनाया पॉपुलर, एक में बने थे डाकू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.