बचपन से ही था गाना गाने का शौक-
उन्हें अपने गायिकी काफी कम उम्र में शुरू कर दी थी। श्रेया ने अपने करियर की शुरुआत में जी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘सा रे गा मा’ में गाकर की थी। बता दें इस शो में श्रेया ने खिताब अपने नाम किया था। इस शो के जरिए ही श्रेया को भंसाली ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवदास’ में गाने का मौका दिया। इन्होने चार साल की उम्र में संगीत में अपनी रूचि दिखाई और छह साल की उम्र में इन्होने संगीत की शिक्षा लेना शुरू कर दिया।
फिल्म ‘देवदास’ के गानों ‘बैरी पिया’, ‘छलक-छलक’, ‘डोला रे’, ‘सिलसिला ये चाहत का’ और ‘मोरे पिया’ से सभी का मन मोह लिया। फिल्म के सभी गाने हिट हुए। श्रेया ने साल 2015 में शिलादित्य मुखोपाध्याय से बंगाली रीति-रिवाज के अनुसार शादी की थी। वेडिंग से पहले कपल 10 साल तक रिलेशनशिप में रहा। उन्होंने अब तक करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में अपनी आवाज दी।
ये अवॉर्ड्स कर चुकी है अपने नाम-
श्रेया घोषाल को चार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स, छह फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जिनमें पांच सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका, 9 दक्षिण फिल्मफेयर पुरस्कार, तीन केरल राज्य फिल्म पुरस्कार, दो तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार और कई अन्य पुरस्कार मिल चुके हैं। उन्होंने कई भाषाओं में गाने गाए है। आज के समय में ये भारतीय संगीत जगत की जानीमानी गायिका है।
कई सिंसिंग शोज को किया जज—
श्रेया ने हर गाने को बहुत बेहतरीन तरीके से गाया हैं चाहे वो रोमांटिक हो या सैड सांग। इसके अलावा श्रेया छोटे पर्दे पर भी कई सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शोज को जज कर चुकी हैं, जिनमे इंडियन आइडल, अमूल वॉइस स्टार ऑफ़ इंडिया छोटे उस्ताद शामिल हैं।