करिश्मा कभी नहीं कर पाती ये काम अगर जिंदा होते पृथ्वीराज कपूर
•Nov 03, 2018 / 02:39 pm•
Preeti Khushwaha
कपूर फैमिली का बॉलीवुड में एक अलग ही रुतबा है। उनका हिंदी सिनेमा में काफी योगदान रहा है। वहीं पृथ्वीराज कपूर के जिंदा रहते उनके परिवार में किसी भी महिला ने फिल्मों में काम नहीं किया। बता दें आज यानी 3 नवंबर को पृथ्वीराज कपूर की 112वीं जयंती है। इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बाते बताने जा रहे हैं।
कपूर खनदान में करिश्मा कपूर पहली महिला थीं जिन्होंने फिल्मों में काम किया। अगर पृथ्वीराज जिंदा होते तो शायद करिश्मा कभी एक्टिंग की दुनिया में कदम न रख पाती। हालांकि करिश्मा के बाद करीना ने भी फिल्मों में काम किया।
बता दें कि एक बार पृथ्वीराज कपूर अपनी बहन शांता कपूर के साथ फिल्म इंडिया मैगजीन के एडिटर-पब्लिशर बाबूराव पटेल से मिलने पहुंचे। बाबूराव ने शांता की ओर देखते ही कहा कि वह शांता को फिल्मों में काम दिला सकते हैं। इसके बाद पृथ्वी घर आते ही अपनी बहन शांता को डंटने लगे और कहा कि वह अपनी सुंदरता पर ध्यान देती हैं।
एक इंटरव्यू में शांता कपूर कहती ने कहा था, 'उनके परिवार का रिवाज रहा है की घर की कोई भी बेटी या बहु फिल्मों में एक्टिंग नहीं करेगी। इसकी वजह है थी की फिल्मी दुनिया में लड़कियों का बहुत शोषण होता था।'
बता दें कि जब शशि कपूर ने अपनी बेटी संजना और पत्नी जेनिफर केंडल को एक्टिंग की इजाजत दी, तब उनके इस फैसले से उनका पूरा परिवार उनके खिलाफ आ गया था। वहीं शम्मी कपूर की पत्नी गीता बाली, रणधीर कपूर की पत्नी बबिता कपूर और ऋषि कपूर की पत्नी नीतू सिंह ने शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी थी।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / करिश्मा कभी नहीं कर पाती ये काम अगर जिंदा होते पृथ्वीराज कपूर