सलमान खान लाए थे इंडस्ट्री में:
स्नेहा को बॉलीवुड में लॉन्च करने का श्रेय अभिनेता सलमान खान को जाता है। बता दें कि ऐश्वर्या से सलमान का ब्रेकअप हो गया था। बताया जाता है कि ऐश्वर्या से बदला लेने के लिए सलमान, स्नेहा को बॉलीवुड में लेकर आए। वर्ष 2005 में फिल्म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ में सलमान और स्नेहा ने साथ में काम किया था। हालांकि यह फिल्म फ्लॉप रही।
बॉलीवुड में कामयाब नहीं हो पाई स्नेहा:
स्नेहा की पहली ही फिल्म फ्लॉप रही। इसके बाद उन्होंने ‘आर्यन’, ‘जाने भी दो यारो’ और ‘क्लिक’ जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद वह पर्दे से गायब हो गईं।
गंभीर बीमारी से पीड़ित:
स्नेहा एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गई थीं, जिसके कारण उन्होंने पर्दे से दूरियां बना ली थी। स्नेहा ने बताया था कि वो ऑटो इम्यून डिसऑर्डर नाम की एक बीमारी से पीड़ित हैं, जिसमें इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार अब स्नेहा पहले से काफी ज्यादा ठीक हैं।